भगवान सबको मौका देता हैं बस जो मौके का फायदा उठा लेता हैं
वो शहशाह जो नहीं उठता वो फ़क़ीर

महकते गुलशन में आएँगे पंछी हज़ारों हर पल
बिगड़े वक़्त में कोई नया दोस्त बन जाए तो बताना

जिस किसी की भी संगती से आप के विचार शुद्ध होने लगें
तो समझना वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है

यदि सपने सच नहीं हो तो रास्ते बदलो सिद्धान्त नहीं
पेड़ हमेशा पत्तियाँ बदलते हैं जड़ें नहीं

जमाने की नजर में थोड़ा सा अकड़कर चलना सीख ले ऐ दोस्त
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो लोग जलाते ही रहेंगे

मोह्हबत का असर मैं कुछ इस कदर जिन्दा कर देता हुँ
दुश्मनों को भी गले लगा-लगा कर शर्मिंदा कर देता हुँ

जब दिलो में अपनापन हो तो
रिश्ते कभी बोझ नहीं लगते

आत्म निरीक्षण इस संसार का सबसे कठिन
किन्तु करने योग्य कर्म है

पैसो की अमीरी तो आम बात है
पर दिल की अमीरी भगवान किसी-किसी को देता है

इसीलिए तो ज़माने में अजनबी हूँ मैं,
कि सारे लोग फ़रिश्ते हैं आदमी हूँ मैं

मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है
गरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पायोगे

जब से पांव हमारे चादर के अन्दर हो गये
हम तो बिना जंग के ही सिकन्दर हो गये

हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ

मिट जायेगा गुनाहों का बोलबाला इस जहां से
अगर यकीन हो जाये की खुदा देख रहा है

वक़्त ख़राब है तो झूकता जा रहा हूँ
जब दिमाग ख़राब होगा ना तो हिसाब पल पल का लूंगा