उन्हें लगता है कि उनकी चालाकियां हमे समझ नही आती
और हम बड़े आराम से देखते हैं उन्हें अपनी नजरों से गिरते हुए
उन्हें लगता है कि उनकी चालाकियां हमे समझ नही आती
और हम बड़े आराम से देखते हैं उन्हें अपनी नजरों से गिरते हुए
जो खानदानी रईस हैं वो, रखते हैं मिजाज़ नर्म अपना
तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है
ना जाने क्या कमी है मुझमें ना जाने क्या खूबी है उसमें
वो मुझे याद नहीं करती मैं उसको भूल नहीं पाता
Tu Udas Na Raha Kar Tujhe Wasta Hai Khuda Ka
Ek Tera He Chehra Khush Dekh Kar Hum Apne Gham Bhula Dete Hain
मै बैठूंगा जरूर महफ़िल में पर पीऊंगा नही
क्योंकि मेरा ग़म मिटा दे इतनी शराब की औकात नही
er kasz
झूठा वादा ही हसी दिल तो बहल जाता है
वर्ना हम आपकी इस हां को नहीं जानते है क्या
किसी के दिल में क्या छुपा है ये बस खुदा ही जानता है
दिल अगर बेनकाब होता तो सोचो कितना फसाद होता
Er kasz
चाहने वाले हमे चाहे या ना चाहे लेकिन
जिसे हम चाहते है उस पे जान तक लूटा देते है
प्यार व्यार के चक्कर में पड़ने से पहले पैसे कमा लेना
गरीबों का प्यार अक्सर चौराहे पर नीलाम हो जाता है
जब इश्क और क्रांति का अंजाम एक ही है
तो राँझा बनने से अच्छा है भगत_सिंह बन जाओ
ताकत के संग नेक इरादे भी रखना
वरना ऐसा क्या था जो रावण हार गया
er kasz
दिल भी आज मुझे ये कह कर डरा रहा है
करो याद उसे वरना मै भी धडकना छोड़ दूंगा
Matt Pochou Kesey Guzrta Hy Her Pal Tere Bina
Kabhi Bat Karney Ki Hasrat Kabhi Dekhne Ki Tamna
मुझे जो पसंद हो उसे छोड़ता नहीं
पर डरो नहीं फूलों को मै तोड़ता नहीं