कह दो समुद्र से की लहरों को संभाल कर रखे
जिंदगी मैं तूफ़ान लाने के लिए मेरे अपने ही काफी है
कह दो समुद्र से की लहरों को संभाल कर रखे
जिंदगी मैं तूफ़ान लाने के लिए मेरे अपने ही काफी है
यह भी अच्छा है की हम किसी को अच्छे नहीं लगते
चलो कोई रोयेगा तो नहीं हमारे मरने के बाद...
नाज है मुझे तेरी नफरतों का अकेला वारिस हूँ
मोहब्बत तो तुम्हे बहुत से लोगों से है
मैं उस किताब का आखिरी पन्ना था
मैं न होता तो कहानी खत्म न होती
भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं
जीवन में बहुत सी मुश्किलें आयेगीं लेकिन कभी शिकायत मत करना
क्योकिं भगवान ऐसा डायरेक्टर है जो सबसे कठिन रोल बेस्ट एक्टर को ही देते है
Er kasz
Aur bhi bhut raste the hmara dil dukhane ke
Tumne muhabbat ka sahara lekar acha nhi kiya
जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली साहेब,
बड़े बड़े लोग आपके बारे मे सोचना शुरू कर देंगे.
हमे जब नींद आएगी तो इस कदर सोएंगे के लोग रोएंगे हमे जगाने के लिए…!!
एक ज़माना था कि तेरी आरज़ू थी मुझे
अब तू खुदा भी हो जाये तो तेरी बंदगी मंज़ूर नहीं
Beauty doesnt last forever
but a beautiful personality does
मुझे मजबूर करती हैं यादें तेरी वरना
शायरी करना अब मुझे अच्छा नहीं लगता
एक हद तक तुझे चाहा तो ख़ुदा को मंज़ूर था
और फिर उसके बाद तो उसे भी जलन होने लगी
पलकों को अब झपकने की आदत नहीं रही
जाने क्या हुआ है तुम्हें देखने के बाद