लड़का:-बर्थडे पर मुझे किस चाहिए
लड़की:-हमेशा गन्दी चीज मांगते हो कुछ और मांग लो
लड़का:- iphone 6 दिला दो
लड़की: यार मैं तो मजाक कर रही थी
Lips Kiss चाहिए या गाल पर
लड़का:-बर्थडे पर मुझे किस चाहिए
लड़की:-हमेशा गन्दी चीज मांगते हो कुछ और मांग लो
लड़का:- iphone 6 दिला दो
लड़की: यार मैं तो मजाक कर रही थी
Lips Kiss चाहिए या गाल पर
जंगल में जब शेर चैन की नींद सोता है तो कुतो को
गलतफेमी हो जाती है के इस जंगल में अपना राज है
शक ना कर मेरी मुहब्बत पर पगली
अगर मै सबूत देने पर आया तो तु बदनाम हो जायेगी
हमने भी किसी से प्यार किया था; कम नहीं बेशुमार किया था; ज़िंदगी बदल गई थी तब उसने कहा कि; पागल तू सच समझ बैठा मैने तो मज़ाक किया था।
आज कल अपना लास्ट सीन तक छुपा लेते हे लोग
दिल क्या ख़ाक दिखायेंगे
मिस्ड कॉल तो एक बहाना है; इरादा तो आपका एक लम्हा चुराना है; आप चाहे हमसे बात करो या न करो; आपकी यादों में हमारा आना जाना है!
दोस्ती करो BSNL वाली से प्यार करो IDEA वाली से
बात करो airtel वाली से आँख लड़ाओ vodafone वाली से
पर दोस्तो शादी करना बिना मोबाइल वाली से
तेरी मोहब्बत को तो पलकों पर सजायेंगे; मर कर भी हर रस्म हम निभायेंगे; देने को तो कुछ भी नहीं है मेरे पास; मगर तेरी ख़ुशी मांगने हम खुदा तक भी जायेंगे।
डूबना है तो समुद्र में जाके डुबो, किनारे पर क्या रखा है
प्यार करना है तो बाहो में आके करो किनारे पर क्या रखा है
बोला था ना कि भाई की एंट्री भले ही लेट होगी
लेकिन साला सबसे ग्रेट होगी देख ले अब
जो बीत गया है वो अब दौर ना आएगा
इस दिल में सिवा तेरे कोई और ना आएगा
Løg पूछते है मेरी खुशियों का राज क्या है
इजाज़त हो तो तेरा naam बता दूँ
खामोश चेहरे पर हजारो पहरे होते है
हँसती आँखों में भी जख्म गहरे होते है
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम
असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते है
साथ रोती थी हँसा करती थी एक परी मेरे दिल में बसा करती थी
किस्मत थी हम जुदा हो गए वरना वो मुझे अपनी तकदीर कहा करती थी
गुल को गुलाब बना देते गुलाब को कमल बना देते
जानम तुम हम पर मरते नहीं वरना जोधपुर में भी ताजमहल बना देते