ना जरूरत रखो सितारों की ना जरुरत रखो फालतू यारो की
बस एक दोस्त बनालो हमारे जैसा जो वाट लगा दे हजारो की

ख़ुशी से दिल को आबाद करना; और गम से दिल को आज़ाद करना; हमारी बस इतनी गुजारिश है आपसे; कि हमें भी दिन में एक बार जरूर याद करना।

पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं; सूरज डूब सकता है पर आसमान नहीं; आप भूल सकते है पर हम नहीं!

सागर में गहराई होती है; यादों में तन्हाई होती है; इस व्यस्त जिंदगी में कौन किसको याद करता है; और अगर कोई करता है तो उसकी यादों में सच्चाई होती है।

दोस्ती की वो मिसाल बनायेंगे हम; आँखें बंद करोगे तो नज़र आयेंगे हम; भर देंगे इतना प्यार आपके दिल में कि; सबसे पहले याद आयेंगे हम।

मेरे दिल की हालत भी मेरे वतन
जैसी है...
जिसको दी हुकुमत उसी ने बर्बाद
किया...

अच्छी है याद तेरी अच्छा है नाम तेरा; अय दूर के रहने वालों कैसा है हाल तेरा; दिल में तेरी याद होंठो पे नाम तेरा; मेरे दिल में बसने वाले तुझको सलाम मेरा।

मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो
दोस्तो..!!
रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे..!!

मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे
मंजुर है ,,लेकिन धोखा देने वालों को मै
दुबारा मौका नही देता .

आप हमें रुला दो हमें गम नहीं; आप हमें भुला दो हमें कोई गम नहीं; जिस दिन हमने आपको भुला दिया; समझ लेना इस दुनियाँ में हम नहीं।

ऐ अन्ज़ान उससे कह दो कि, मोहब्बत नही आती, पर रहम तो आता होगा ना?

मौसम बदलते, बदलती ये परछाईया,
ना बदले कभी ये दोस्ती-यारियां…!!
🙏🙏🙏

मेरे शब्दों को इतनी दिलचस्पी से ना पढ़ा करो.
कुछ याद रह गया तो हमे भूल नही पाओगे.

Mera Dil Kaleja Kidney or Liver ho tum
Waqt bewaqt aaye Fever ho tum
Doob k mar jaye voh River ho tum
Mere life me ab Forever ho tum. Er kasz

ना वो मिलती है, ना मैं रुकता हूँ;
पता नहीं रास्ता गलत है, या मंजिल!