तू तो Online होने पर भी Reply नहीं करती पगली
और हम कमबख्त हिचकियाँ आने पर भी Data on कर देते है

हम बादशाहो के बादशाह है इसलिए गुलामो जैसी हरकते नहीं,
नोटो पर फोटो हमारी भी हो सकती थी पर लोगो की जेब मे रहना हमारी फितरत नहीं..!!,

जिंदगी में अपनापन तो हर कोई
दिखाता है... पर अपना कौन ??
ये वक्त बताता है..।।

ना Block किया था और ना कभी करेंगे तुझे तो
अपना pro pic और status दिखा दिखा के जलायेगे

जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए
अपनों से अगर हो जंग तो हार जाना चाहिए

/>
.....जय श्री राम।
दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की हमे रुलाने की...!
मगर ऊपर वाले ने जिम्मेदारी उठा रखी है हमे हँसाने की....

क्या लूटेगा जमाना खुशियों को हमारी;हम तो खुद अपनी खुशियाँ दूसरोंपर लुटाकर जीते है!!

एक फूल कभी दो बार नहीं खिलता
ये जनम बार-बार नहीं मिलता
ज़िंदगी में तो मिल जाते हैं हज़ारों लोग
पर सच्चा दोस्त बार-बार नहीं मिलता

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का
फिर देखना फिजूल है कद आसमान का,,,....

इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है
और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा

इश्क गरम चाय कि तरह है और दिल पारले जी बिस्कुटकि तरह
. …
हद से ज्यादा डुबाओगे तो टूट जाएगा…

कोई लक्ष्य बडा नहीं
अगर इरादे मजबूत हो

तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा…!!

तेरा ईगो तो दो दिन की कहानी है
लेकिन अपनी अकड़ तो बचपन से ख़ानदानी है

कुछ कर गुजरने की चाह में, कहाँ कहाँ से गुजरे
अकेले ही नज़र आये हम, जहां जहां से गुजरे…