किसी ने मुझसे कहा आपकी आँखें बहुत खूबसूरत हैं; मैंने कहा बारिश के बाद अक्सर मौसम सुहाना हो जाता है।
किसी ने मुझसे कहा आपकी आँखें बहुत खूबसूरत हैं; मैंने कहा बारिश के बाद अक्सर मौसम सुहाना हो जाता है।
आँखों से बहता पानी झरना है या है कोई समंदर; हर पल क्यों ये लगता है जैसे कुछ टूट रहा है मेरे अंदर।
तेरे ना होने से ज़िंदगी में बस इतनी सी कमी रहती है; मैं चाहे लाख मुस्कुराऊँ फिर भी इन आँखों में नमी रहती है।
Mil Kar Judaa Hue To Na Soya Karenge Hum
Ek Dusre Kee Yaad Mein Roya Karenge Hum
Aansu Jhalak Jhalak Ke Satayenge Raat Bhar
Moti Palak Palak Mein Piroya Karenge Hum
जिस घाव से खून नहीं निकलता
समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है
तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुला दूँ
तेरे लबों की हँसी और आँखों के जाम कैसे भुला दूँ
हर एक मुस्कुराहट मुस्कान नहीं होती; नफरत हो या मोहब्बत आसान नहीं होती; आंसू गम के और ख़ुशी के एक जैसे होते हैं; इनकी पहचान आसान नहीं होती!
Hamare Ashk Mein Apka Khwab Chupa Hai
Hamari Khushi Mein Aapka Ehsas Chupa Hai
Tum Hamari Dastan Mein Raho Ya Na Raho
Lekin Is Dil Mein Hamesha Aapke Liye Pyaar Chupa Hai
खामोश हूँ सिर्फ़ तुम्हारी खुशी के लिये
ये न सोंचना कि मेरा दिल दुःखता नही
लौट आती है बेअसर मेरी माँगी हुई हर दुआ...
जाने कौन से आसमान पर मेरा खुदा रहता है।
मेरा दिल मुझसे कहता है कि वो बापस आयेगी
मैँ दिल से कहता हूँ कि उसने तुझे भी झूठ बोलना सिखा दिया
कहते हैं कि पत्थर दिल किसी के लिए; आंसू नहीं बहाते पर सच ये भी है कि; नदियाँ पहाड़ों से ही निकलती है।
Pyaas Bujh Jaye Zameen Sabz Ho Manzar Dhul Jaye
Kaam Kya Kya Na In Aankhon Kee Tari Aaye Humein
Tum Ne Jo Chonk Kar Har Jagah Nigah Kee Hogi
Mere Hi Dard-e-Mohabbat Ne Sada Di Hogi
Ye Jo Moti Baraste Hain Teri Yaad Mein Aksar
Badlon Ne Meri Aankhon Ko Dua Di Hogi
हम गरीब लोग हैं किसी को मोहब्बत के सिवा क्या देंगे
एक मुस्कुराहट थी वो भी बेवफा लोगों ने छिन ली