ना दिल मे आता हूँ ना समझ मे आता हूँ; अगर दारु पिलायेगा तो अभी आता हूँ।
ना दिल मे आता हूँ ना समझ मे आता हूँ; अगर दारु पिलायेगा तो अभी आता हूँ।
मुझे अंग्रेजी पसंद है। . . . . . . . . . . . . . . पर क्या करूँ महंगी बहुत है।
एक शराबी के अनमोल विचार: पियो तो हद कर दो; वरना प्रोग्राम रद्द कर दो।
कड़वा सच: गणित में फेल होने वाले भी दारू का बँटवारा करते समय चार्टड अकाउंटेंट बन जाते हैं।
आसमान को छूने के लिऐ रॉकेट को भी बोतल कि जरूरत पडती है तो फिर इंसान क्या चीज है।
सभी समस्याओं का एक ही हल है . . . . . . . . . अल को हल (Alcohol)!
हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दिल से Rum निकले; जी भर के हम कभी ना पी पाये क्योंकि जेब में पैसे हमेशा कम निकले।
एक शराबी छत से नीचे गिर गया। सब लोग आए और पूछने लगे कि क्या हुआ? शराबी: पता नही भाई मैं भी अभी नीचे आया हूँ।
दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन? . . . . . . . . . . . . . जिसको दारु चढ़ गयी हो!
सर्दी भगाने का अचूक नुस्खा: गले पर ब्रांडी की मालिश करें . . . . . . . . भीतर की तरफ से।
मैं दो पैग लगाता हूँ तो सेट हो जाता हूँ... और वो कहती है कि तुम आज कुछ अपसेट लग रहे हो।
ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं होता ख़ुशी का सिर्फ ठेका होता है। सौजन्य: ठेका शराब अंग्रेजी!
मैं अनुरोध करूँगा आमिर खान से - वह एक एपिसोड सत्यमेव जयते का उन लोगो पर जरूर बनाये... . . . . . . . . . जो दारु नही पीते पर साथ बैठ कर सारा नमकीन खा जाते हैं।
दारू के बारे में स्थापित तथ्य: या तो ये कम पड़ जाती है या ये साली ज्यादा हो जाती है।
जंगल में चरने गया बैल और दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा आदमी जल्दी वापस नहीं आते।