एक आदमी ने किसी शराबी से पूछा पहले अण्डा आया या मुर्गी? शराबी: सबसे पहले चखना आया फिर अण्डा बाद में मुर्गी आई फिर 2 बियर और आई और फिर आखिर में आया बिल।
एक आदमी ने किसी शराबी से पूछा पहले अण्डा आया या मुर्गी? शराबी: सबसे पहले चखना आया फिर अण्डा बाद में मुर्गी आई फिर 2 बियर और आई और फिर आखिर में आया बिल।
कुछ दिनों पहले एक दोस्त बोल रहा था अमिताभ बच्चन दारू पिये बिना दारू पीने की कितनी अच्छी एक्टिंग करता है। अब उसे कौन समझाये कि दारु पिये बिना दारू पीने की एक्टिंग करने से ज़्यादा मुश्किल दारू पीने के बाद घर जा कर दारू ना पीने की एक्टिंग करना होता है।
2 शब्द जो आपकी दोस्ती गहरी कर दे; 2 शब्द जो रूठो को मना दे; 2 शब्द जो नए दोस्त बनाएं . . . . . . . . दारु पीयेगा ?
आज का ज्ञान: बुजुर्गों ने कहा है कि आज का काम कल पे मत छोड़ो। इसलिए जो कल पीनी है वो भी आज ही पी लो।
परम सत्य: कितनी भी Mountain Dew पियो पर डर तो दारु पीने से ही दूर होता है।
अकेले पीने के बाद सबसे बड़ी दिक्कत तो यह होती है कि . . . . . . . . . अब अंग्रेजी किसके साथ बोलें।
2 शब्द जो आपकी दोस्ती गहरी कर दे; 2 शब्द जो रूठो को मना दे; 2 शब्द जो नए दोस्त बनाएं; . . . . . . . . . दारु पीयेगा?
पहले शराबी था अब सेल्स में हूँ। कुछ ज्यादा फर्क नहीं है। आज भी हर क्वार्टर का हिसाब रखना पड़ता है।
किसी ने हमसे पूछा कि क्या काम करते हो? हमने भी बड़ी शान से जवाब दिया कि यह Chivas Regal - Johny Walker जैसी बड़ी कंपनियां हमारे दम पर ही चलती हैं।
किसी ने हमसे पूछा तुम्हारे दोस्त क्या काम करते है? हमने भी बड़ी शान से जवाब दिया ROYAL STAG FOSTER TUBORG KINGFISHER जैसी बड़ी कंपनी उनके दम पर ही चलती हैं।
जो दिल का दर्द भुलाने के लिए शराब पीते है वो कभी साथ में नमकीन नही खाते क्योंकि... . . . . . . . . नमकीन तो दिलासा देने वाले ही खा जाते हैं।
पति: डार्लिंग चक्कर आ रहे हैं। 2-3 पेग ले लूं? पत्नी: उससे चक्कर ठीक हो जायेंगे? पति: नहीं पर 3 के बाद चक्कर क्यों आ रहे हैं ये पता नहीं चलेगा।
पति: 2 दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ अब 1 महीना नहीं खाऊंगा। पत्नी: यही बात बियर के लिए क्यों नहीं बोलते? पति: अरे मैं तो मज़ाक कर रहा था। कल भी लौकी ही बनाना।
जिस दिन देश में शराब बेचने पर पूर्ण प्रतिबन्ध हो जायेग़ा उसी दिन से... . . . . . . . . . . . बारात में जमीन पर लेटकर नागिन डांस क़रने की प्राचीन भारतीय कला भी विलुप्त हो जायेगी।
शादी-शुदा मर्दों को लिए एक मुफ्त की सलाह: जब भी फ्रिज से पानी की बोतल निकालो तो उसे भर कर ही वापस रखो वरना... लेक्चर पानी की बोतल से शुरू होगा और दारु की बोतल पर खत्म होगा।