टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है..
क्यों के उसे टूटने का दर्द मालूम होता है….!
गुड नाईट
टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है..
क्यों के उसे टूटने का दर्द मालूम होता है….!
गुड नाईट
मतलबी लोग भी, रिश्ते भी और मुहब्बत भी
करना चाहें भी तो किस तरह भरोसा कर लें
ऐसे मत देख पगली ÐiL हार जाएगी
बस अब और मत देख वरना Mummy से मार खाएगी
किसी की इतनी बददुआ भी मत लो
के लोग दुआओं में तुम्हारी मौत मांग
याद आयेगी मेरी तो बीते कल को पलट लेना
यूँ ही किसी पन्ने में मुस्कुराता हुआ मिल जाऊंगा
माना कि जीत की आदत है मग़र
रिश्तों में हार जाना बेहतर होता है
कैसी बातें करते हो साहब मैं लफ़्ज़ों से भी ना खेलूँ
ज़माना तो दिलों से खेलता है
SuN pagli वो तो बस ÐiL की ख्वाहिश थी तू
वरना मेरे शौक तो आज भी तेरी औकात से बङे हैं
समझदार आदमी से की गयी कुछ मिनिट की बात
हज़ारो किताबे पढ़ने से कही बेहतर होती है
कभी ऐसा भी हो के हम सोचे तुम्हें
और तुम अचानक आकर हमें अपनी बाहों में भर लो
मरने की लाखो वजह देती है दुनिया
पर जीने की वजह तो बस एक तू है ..!!
हमे दुवाए दिल से मिली है
कभी खरीदने को जेब में हाथ नही डाला
मुझे कहनी है तुमसे इक बात
दास्तान लबो से सुनोगे या निगाहो से
सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है,
जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं
लेकिन महसूस कुछ ही
लोगों ने किया होता है।