अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो
तेरी कमी भी है,♡ तेरा साथ भी है.♡ तू दूर भी है,♡ तू पास भी है. ♡खुदा ने यूँ नवाज़ा तेरी मोह्बत से, मुझे गुरुर भी है और नाज़ भी है.. Er kasz
यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने
कि इल्जाम झूठे भले हैं पर लगाये तो तुमने हैं
दो हिस्सों में बंट गये हैं मेरे दिल के तमाम अरमान,...
कुछ तुझे पाने निकले, तो कुछ मुझे समझाने निकले..
ज्यादा फर्क नही रखा खुदा ने
हम दोनों के बीच..!!
:
तुझे चाहने वाले बहुत है तो मुझे
ठुकराने वाले बहुत..!! Er kasz
तुझे कोई और भी चाहे,इस बात से
दिल थोडा थोडा जलता है,||
पर फखर है मुझे इस बात पे कि,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है l
ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से
इश्क तेरी रूह से है इसलिए खुदा से मांगते हैं तुझे
G.R..s
मेरी बेतहाशा मोहब्बत को उस पगली ने ये कहकर ठुकरा दिया
तू पागल है इश्क में
और मै पागलों से प्यार नहीं करती
पैसे की अमीरी तो आम है
दिल की अमीरी खुदा किसी किसी को देता है
G.R..s
ताकत के संग नेक इरादे भी रखना
वरना ऐसा क्या था जो रावण हार गया
er kasz
जमाने की नज़र में अकड़ के चलना सीख ले दोस्त !
मोम का दिल ले कर चलेगा तो लोग जलाते रहेंगे... Er kasz
जाने क्या अंजाम होगा आजकल के इश्क़
का
लडकिया हर दूसरे लड़के में वफ़ा ढूंढ़ती है
और लड़के हर गली में रूम
पहली सिगरेट हो या पहली बीयर कोई भी खरीदकर नहीं पीता
हमेशा कोई न कोई दानवीर हाथ में देकर कहता है पी ले कुछ नहीं होगा
लोग मेरी दीवानगी को फ़कीरी समझते रहे
मैं तो उसे देखने की खातिर भीक मांगता रहा हु