जा SMS जा मेरे sweetheart के पास धीरे से जाना शोर न मचाना
busy हो तो चुप रहना free हो तो आई मिस यू कहना
जा SMS जा मेरे sweetheart के पास धीरे से जाना शोर न मचाना
busy हो तो चुप रहना free हो तो आई मिस यू कहना
तुमने मुझे छोड़ दिया चलो कोई बात नही लेकिन
जिसके लिए मुझे छोड़ा है उसे कभी मत छोड़ना
अपनी आदतों के अनुसार चलने में इतनी गलतियाँ नहीं होती हैं
जितनी दुनिया का लिहाज रखकर चलने में होती हैं
माँ बाप की सेवा सफलता की
सीढ़ी का सबसे
मजबूत डंडा
है...
इसको अगर छोड़ दिए तो कभी ऊपर नही
उठ
सकते ।।
इंसान ज़िंदगी में सिर्फ एक बार मोहब्बत करता है
और बाकी मोहब्बतें पहली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है
मेरे पापो की सजा कुछ इस कदर बढ़ गयीं है कि
मैं कभी तनहा नहीं रहता अब लोगो कि बद्दुआयें हमेशा साथ रहती है
आजकल की लड़कीया अगर गंगा स्नान करने जाये.....
तो पहले फोटो खींचकर स्टेटस अपडेट करेंगी ....
Bathing @ गंगा...
feeling #पवित्र😂😂
💕💕 रुखसत हुए तेरी गली से हम आज कुछ इस कदर..
लोगो के मुह पे राम नाम था..
और मेरे दिल में बस तेरा नाम था..💕💕
गुफ्तगुँ करते रहा कीजिए,
यही इंसानी फितरत है।
वरना बंद मकानों में
अक्सर जाले लग जाते हैं...।
💕☝
मोबाइल के एक फोल्डर में तेरी तस्वीरें इकठ्ठा की है मैंने
बस इसके सिवा और ख़ास कुछ जायदाद नहीं है मेरी
फुर्सत नहीं इंसान को घर से
मंदिर तक आने की..
और,
ख्वाहिशे रखता है
शमशान से सीधा स्वर्ग
तक जाने की..!
मैं मशहूर होके भी क्या करूँ ए दोस्त इस बस्ती में
मेरे सारे ख्वाब बहा दिए मैंने रख के एक डूबती कश्ती में
रोये वो इस कदर उनकी लाश से लिपट कर कि लाश खुद उठकर बोली
ले तू मरजा पहले ऊपर ही चढ़े जा रही है इतनी गर्मी मैं
मैंने ये सोचकर#उसकीसारी बातो को#सचमान लिया की...❁ ❁ ❁ ❁ ❁ईतनी#अच्छीहै तो#झुठकैसे बोलेगी...____________________________
कह देना तेरी गली मे रहने वालो से कि अपनी औकात मे रहै
वरना जिस दिन ये कमीना बिगडा ना तो शहर भी अपना और तू भी अपनी