आप और तुम में बहुत फर्क होता है
आप के सामने दुःख बयान नहीं किया जा सकता
पर तुम के सामने दिल खोल कर रख सकते हैं

जब जेब में रुपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है
और जब जेब में रुपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है

किसी ने मुझ से कहा बहुत खुबसूरत लिखते हो यार
मैंने कहा खुबसूरत मैं नहीं वो है जिसके लिए हम लिखा_करते_है

जिनकी शायरियों में ददँ हौता हे ,वो शायरनही किसी बेवफा का दीवाना होता है "
💔💔💔💔💔💔

शायरी लिखना बंद कर दूंगा अब मैं यारो
मेरी शायरी की वजह से दोस्तों की आँखों में आंसू अब देखे नहीं जाते

सफल लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा अवसर तलाशते रहता है
और वही असफल लोग कहते है इससे भला मेरा क्या फायदा

मोहब्ब्त किसी से तब ही करना जब निभाना सिख लो
मजबूरियों का सहारा लेकर किसीको छोड़ देना वफादारीनही होती

फिर से मिलने का वादा तो उनके मुँह से निकल ही गया,
जब हमने जगह पुछी तो कहने लगे ख़्वाबों में आते थे आते रहेंगे..!

मौहब्बत मुझे थी उनसे इतनी सनम यादों में दिल तड़पता रहा
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी कब्र में भी दिल धड़कता रहा

👉🎈"साज़िशें लाखो बनती हें मेरी हस्ती मिटाने की..."
"बस दुआयें मेरी माँ की उन्हें मुकम्मल नही होने देती 💝👈

कुछ इसलिये भी ख्वाइशो को मार देता हूँ
माँ कहती है घर की जिम्मेदारी है तुझ पर

रात भर चलती रहती है उँगलियाँ मोबाइल पर
किताब सीने पे रखकर सोये हुए एक जमाना हो गया

इतना ही ग़ुरुर था तो मुकाबला इश्क का करती
ऐ बेवफा
हुस्न पर क्या इतराना जिसकी औकात ही बिस्तर तक हो

वो भी शौकीन हैं इतने कि गूगल पर हमारी शायरी ढूंढते हैं
उनको लगता है कि जज्बात भी बाजार में बिकते हैं

न कर चाह ए दोस्त सुनने को दास्तान ए इश्क़ मेरी
क़तरा क़तरा बिखर जायेगा ज़ुर्रत जो बताने की मैंने कर डाली