गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है; सितारों ने गगन से सलाम भेजा है; मुबारक हो आपको ये दिवाली; हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है! शुभ दीपावली!

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से; विद्या मिले सरस्वती से; दौलत मिले लक्ष्मी से; खुशियां मिले रब से; प्यार मिले सब से; यही दुआ है इस दिल से; दिवाली मुबारक हो!

शेर छुपकर शिकार नहीं करते; अपने कभी खुलकर वार नहीं करते; हम वो किंग हैं जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए; दिवाली के दिन का इंतज़ार नहीं करते। हैप्पी दिवाली!

फूलों की शुरुआत कली से होती है; जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है; प्यार की शुरुआत अपनों से होती है; और अपनों की शुरुआत आपसे होती है! मंगल्म्यें दिवाली!

तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा
वरना तू सुर्खियों में रहे तेरी इतनी औकात नहीं
G.R..s

एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से; चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से; सब हसरतें पूरी हो आपकी; और आप मुस्कराएं दिलों जान से! शुभ दीपावली!

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार; परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार; होती रहे सदा अपार धन की बौछार; ऐसा हो आपका दिवाली का त्योंहार। हैप्पी दिवाली!

स्वर्ग लोक से माता लक्ष्मी; ब्रम्ह लोक से ब्रम्हा जी; कैलाश से शिव जी; और पृथवी से मेरी तरफ से; दीपावली का हार्दिक अभिनंदन!

पल पल सुनहरे फूल खिले; कभी ना हो कांटो का सामना; जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे; यही है इस दीपावली पर हमारी दिल से शुभकामना ! शुभ दीपावली!

तू ही मेरी फूलझड़ी तू ही मेरा बम; तू ही मेरा रॉकेट तू ही मेरा अनार! फिर आ गया है उत्सव रोशनी का; तुम्हें मुबारक हो दीपावली का त्योहार! दीपावली मुबारक!

पर्व है पुरुषार्थ का दीप के दिव्यार्थ का; देहरी पर दीप जगमग एक जलता रहे; अंधकार से निरंतर युद्ध यह चलता रहे; हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा; जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा; झिलमिल रोशनी में निवेदित दिवाली की शुभकामना।

रोशनी और ख़ुशी का पर्व है दिवाली का त्योहार; परंतु फ़ुलझाड़ियाँ करें आँखों को अंधा; और हाथों को जला सकते हैं अनार; वातावरण से प्रदूषित होता है संसार; कृपा सावधानी बरतें मेरे यार; इससे होगा जरूर सबका उधार; आप सबको सुखी और सुरक्षित; दीपावली का यह पावन त्योहार!

पल पल से बनता है एहसास ; एहसास से बढ़ता है विश्वास ; विश्वास से ही बनते हैं रिश्ते ; और रिश्तों से ही बनता है कोई ख़ास ; मुबारक हो आपको ये दिवाली झकास ! शुभ दीपावली!

कुमकुम भरे क़दमों से आई लक्ष्मी जी आपके द्वार; सुख समपत्ति मिले आपको अपरमपार; इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी; आपकी सभी तमन्नाहें करें स्वीकार! शुभ दीपावली!

लक्ष्मी आएगी इतनी कि सब जगह नाम होगा; दिन रात व्यापार बढ़ेगा इतना अधिक काम होगा; घर परिवार समाज में बनोगे सरताज; यही कामना है हमारी आपके लिए; दिवाली की ढेरो शुभ कामनाएं!