बहुत पुरानी कहावत है . . . . . . . . . . . . अब याद नहीं आ रही।
बहुत पुरानी कहावत है . . . . . . . . . . . . अब याद नहीं आ रही।
जली को आग कहते हैं; बुझी को राख कहते हैं; फोम को झाग कहते हैं; स्नेक को नाग कहते हैं; सब्जी को साग कहते हैं; और जो लड़कियों के पास नहीं होता; उसे दिमाग कहते हैं!
एक गंजे के सिर पर 7-8 बाल उग आये! नाई: सर इन्हें काटूं या गिनूं? गंजा: नहीं डाई कर दो!
अगर किसी मोटी लड़की को देखकर सीटी बजाओ और वो पलटकर वापिस आ जाये तो उसे क्या कहेंगे? गोल माल रीटर्न!
टीचर: लोफर और ऑफर में क्या फर्क है? स्टूडेंट: बहुत आसान है लड़का आई लव यू बोले तो लोफर और लड़की आई लव यू बोले तो ऑफर!
एक छोटी सी मछली ने अपनी माँ से पूछा: हम ज़मीन पर क्यों नहीं रहते? माँ बोली: बेटा पानी फिश के लिये है और ज़मीन सेल्फिश के लिये!
गाँव के एक सरपंच ने वाटर सप्लाई के अफसर से शिकायत की कि हमारे गाँव में कई दिनों से पानी नही आ रहा है जिसकी वजह से गाँव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अफसर: देखो सरपंच साहब मै आप की बात बिल्कुल नही मान सकता कि आपके गांव में पानी नहीं आ रहा है। सरपंच: क्यों नही मान सकते? अफसर: क्योंकि आप के गांव का दूध वाला मुझे हर रोज़ पानी मिला दूध दे कर जाता है।
दुनिया में धोखा आम बात है। अब सूरज को ही देख लो: आता है किरण के साथ; रहता है रोशनी के साथ; और जाता है संध्या के साथ।
कश्मीर की वादियों में और बर्फीली हवाओं में; झील के किनारे बैठी गर्लफ्रेंड ने पप्पू से कहा कि: . .. ... हीरो मत बन स्वेटर पहन ले।
पोता: दादा जी कंडोम क्या होता है? दादा: चल भाग मुझे नहीं पता! पोता: मुझे पता है दादा जी आपको पता होता तो आज जायदाद के 14 हिस्से नहीं होते!
कुंवारे लड़के औरतों के बारे में शादी-शुदा आदमियों से ज्यादा जानते है! जो नहीं जानते उनका जल्दी ही शादी शुदा हो जाने का खतरा है!
ट्रेन पर बैठी एक लड़की ने प्लेटफोर्म पर खड़े एक लड़के से पूछा ये कौन सा स्टेशन है? लड़का: एक किस देगी तब ही बताऊंगा। . .. ... लड़की: हे भगवान मतलब दिल्ली आ गया।
माँ: जाओ बेटा आंटी के पास जाओ आंटी तुमको प्यार करेगी! बेटा: नहीं माँ मैं आंटी के पास नहीं जाउगा! आंटी थप्पड़ मारती है! माँ: नहीं आंटी थप्पड़ नहीं मारेगी! बेटा: नहीं माँ मुझे पता है! पापा को भी मारा था!
उस आशिक का दर्द भगवान भी नही समझ सकते
जिसकी गर्लफ्रेन्ड का रिचार्ज करवाने के बाद भी वो उसे फोन नही करती
खौफनाक अँधेरी रात में 12 बजे एक भूत दूसरे भूत को समझा रहा था! घबरा मत यह सब तेरे दिमाग का वहम है कोई रजनीकांत वजनीकांत नहीं होता!