राम ने धनुष तोड़ा तो सीता मिली; अर्जुन ने तीर चलाया तो द्रौपदी मिली; कृष्णा ने मुरली बजाई तो राधा मिली; हमने सीटी बजाई तो बाप को ले आई साली।

मैं पीकर नहीं बहकता; बहकता हूँ तो उसे देखकर। अब बताओ ज़रा कि शराब हराम है या वो? . .. ... तो मम्मी की साथ के कमरे से आवाज़ आई शराब हराम है और वो हरामजादी है ।

एक आदमी की मौत के बाद उसका एक दोस्त उसकी पत्नी के पास आया और बोला: क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूँ? पत्नी: मुझे कोई एतराज़ नहीं कब्रिस्तान वालो से एक बार पूछ लो!

तुम हँसते रहो नाचते रहो; मुस्कुराते रहो सदा खिलखिलाते रहो; खुश रहो और गुनगुनाते रहो; मेरा क्या है; लोग तुम्हें ही पागल समझेंगे।

किसने कहा था रॉक स्टार में चिल्ला चिल्ला के गाने को चली गयी ना बर्फी में आवाज़!

पति पत्नी में लड़ाई हो गई! पति घर से चला गया! पति (फ़ोन पर): आज क्या बनाया है? पत्नी: ज़हर! पति: ठीक है! तुम खा लेना मैं देर से आऊंगा !

धर्म भाई मतलब - नोट रियल ब्रदर; धर्म पिता मतलब - नोट रियल फादर; धर्म बहन मतलब - नोट रियल सिस्टर; फिर क्यों? धर्म पत्नी मतलब - रियल वाइफ!

भैंस पर बैठे एक जाट को ट्रैफिक पुलिस वाले ने पकड़ लिया और पूछा: आपका हैलमेट कहाँ है? फाइन लगेगा! जाट: अरे बावले ध्यान से नीचे देख यो टू व्हीलर नहीं फोर व्हीलर है!

इतनी शक्ति हमें देना दाता; . .. ... हमारा लिवर कमज़ोर हो न।

अध्यापक: ऐसी कौन सी कली है जो फूल नहीं बनती? विद्यार्थी: छिपकली!

लड़कियों के पास स्कूटी होनी चाहिए; पैदल तो वो दिमाग से भी होती हैं।

बदलती दुनिया का क्या असर होने लगा। आदमी बेवकूफ और फ़ोन स्मार्ट होने लगा।

जीवन में पैसा ही सब कुछ नहीं होता मास्टर कार्ड और वीज़ा कार्ड की भी कोई वैल्यू है।

आज सोमवार है; चूहे को बुखार है; चूहा गया डॉक्टर के पास; डॉक्टर ने लगाई सुई; चूहा बोला ऊईईईईईईईई।

तुम हँसते रहो मुस्कुराहते रहो नाचते रहो सदा खिल-खिलाते रहो; मेरा क्या है लोग तुम्हें ही पाग़ल समझेंगे।