प्रीतो: घर की सुख शांति के लिए कौन सा व्रत रखूं? पंडित जी: मौन व्रत।
प्रीतो: घर की सुख शांति के लिए कौन सा व्रत रखूं? पंडित जी: मौन व्रत।
पप्पू: शादी में दूल्हे को गधे पर क्यों नहीं बिठाते हैं? जीतो: ताकि लोग 2 गधों को देख डर न जाये!
क्या नजारा था।।
क्या दिन थे।
जब जन्नत की शैर किया करते थे।
क्या वो बचपन का जमाना था।।
संता: मैं 10 दिन के लिए बाहर जा रहा हूँ। जीतो: जाओ पर फिर जल्दी आकर मुझे अचम्बित (surprise) मत करना वर्ना खुद अचम्बित हो जाओगे।
जीतो: मैं बाज़ार जा रही हूँ मुझे 500 रुपये की जरुरत है। संता (गुस्से में): तुम्हें रुपये से ज्यादा अक़ल की जरुरत है। जीतो: आपसे वही चीज़ मांगी है जो आपके पास मौजूद है।
जीतो: तुम्हें शर्म नहीं आती सड़क पर भी भीख मांगते हो? भिखारी: तो क्या करूं दफ्तर खोल लूं।
डाकू जीतो से बोला ये सारे जेवर मुझे दे दे। जीतो: ले ये ले पायल ले झुमका ले चूड़ी ले चेन ले सबकुछ ले ले और; . . . . . . खुसरा बन जा कुत्ते।
डॉक्टर: बच्चे को पानी देने से पहले उबाल लेना चाहिए। जीतो: लेकिन डॉक्टर उबालने से बच्चा मर नहीं जायेगा क्या?
संता: जानती हो विदेशों में तलाक लेना बहुत ही आसान है! जीतो: जानती हूँ तभी तो वहाँ लडकियां शादी के समय रोती नहीं हैं!
जीतो: भईया आज समोसे अच्छे नहीं बने हैं। कल वाले अच्छे थे। समोसे वाला: क्या बात कर रही हैं बहन जी यह कल वाले ही तो हैं।
प्रीतो: आपको कौन सी बुक पसंद है? जीतो: मुझे तो मेरे पति की चेक बुक पसंद है।
संता: ये कैसा खाना बनाया है? बिल्कुल गोबर जैसा लग रहा है। जीतो: हे भगवान! इस आदमी ने हर चीज चख रखी है।
संता अपनी पत्नी जीतो को मेरे संबंधी घर आ रहे हैं कुछ बना लो । जीतो ने मुंह बना लिया।
जीतो मायके जाकर संता को हर रोज फोन करती है क्यों; ताकि . . . . . . उसे याद रहे कि मुसीबत अभी टली नहीं है।
जीतो: पति और पालतू कुत्ते में क्या समानता है? प्रीतो: दोनों सिवाय भोंकने के और कुछ नहीं कर सकते।