मालकिन गुस्से में नौकर से : तुम काम ठीक ढंग से किया करो! नौकर : देखिये मैडम मैं आपका नौकर हूँ पति नहीं! मुझसे तमीज़ से बात कीजिये!

यह जो हसीनो के बाल होते हैं; लड़कों को फसाने के जल होते हैं; ना जाने कितनों के खून पिये होंगे इन्होंने; तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं।

पिंकी क्लास में देर से पहुंची तो अध्यापक ने पूछा तुम लेट क्यों आई? पिंकी: सर एक लड़का मेरा पीछा कर रहा था! अध्यापक: फिर तो तुम्हे जल्दी आना चाहिए था? पिंकी: सर वह लड़का बहुत धीरे-धीरे चल रहा था!

अपनी बीवी की सहेली को पटाने के 3 आसान तरीके: . . . . . . . . . . . बड़े ही कमीने हो अपनी बीवी के साथ ही खुश रहना सीखो!

सुहावनी और डरावनी रात में क्या फर्क है? अगर रात को टेडी (teddy) को बाहों में लेकर सो जाओ तो रात सुहावनी है। और अगर टेडी (teddy) रात में अपने आप बाहों में ले ले तो रात डरावनी है।

माँ: बेटा आज तेरी बीवी चुप क्यों बैठी है? बेटा: उसने लिपस्टिक मांगी थी मैंने फेवी क्विक दे दी! नो चिप चिप नो झिक झिक!

अध्यापिका: मैं तुम्हारी जान निकाल दूँगी इसे इंग्लिश में बताओ? . .. ... हरयाणवी बच्चा: तो इंग्लिश ने छोड़ मंने हाथ तो ला के देख?

एक दिलफेंक आशिक ने एक शायर से पूछा क्या मोहब्बत में सिर्फ ठोकर ही लगती है? शायर ने जवाब दिया नहीं बरखुरदार कभी-कभी किसी हसीना का थप्पड़ भी।

आदिवासी क्षेत्र में एक टीचर की नियुक्ति हुई तो कक्षा में पहले दिन डरते डरते पहुंचा और फिर बच्चों से एक प्रश्न पूछा बच्चों तुम्हारा पहले वाला टीचर कैसा था? जवाब सुन कर बेचारा कोमा में चला गया। बच्चे: वाह! बहुत स्वादिष्ट था।

एक बहुत ही भावुक पंक्ति: मैंने माँ से पूछा कब तक मेरी फिकर में इस तरह रातों को जागती रहोगी? माँ ने प्यार से मेरा माथा चूमा और जवाब दिया जब तक तू अपनी दूसरी माँ से आधी-आधी रात तक फ़ोन पे बात करना नहीं छोड़ता । नैतिक: माँ सब जानती है।

एक मुर्गा मुर्गी के पीछे भाग रहा था कि अचानक मुर्गी कार के नीचे आ गई और मर गयी! मुर्गा बोला: बेचारी ने जान दे दी मगर इज्ज़त बचा ली!

आठ साल का लड़का: एक बीड़ी का बण्डल देना! दुकानदार: इस उम्र में बीड़ी पीने लगा? बच्चा: नहीं ये तो छोटे भाई के लिये है मेरे लिये एक गोल्ड फ्लेक का पैकेट देना!

दुकान पर आया ग्राहक कभी कोई चीज उठाता उसे देखता फिर उसे रखकर दूसरी चीज उठा लेता। कुछ पूछताछ भी की उसने लेकिन कुछ खरीदा नही। काफी देर तक उसने ऐसा ही किया तो झुंझलाकर दुकानदार ने पूछा श्रीमान जी आखिर आपको चाहिए क्या? ग्राहक ने सपाट से जवाब दिया: मौका।

पुरानी कहावत: जट बुलेट ते; ते बुलेट 80 ते! नयी कहावत: जट बुलेट ते; बुलेट पेट्रोल ते; ते पेट्रोल 80 ते!

मालिक नौकर से: आज तुमने रोटी में ज्यादा घी लगा दिया है! नौकर: गलती हो गई मालिक ! लगता है मैंने आपको अपनी रोटी दे दी है!