कल शाम दोस्तों ने जबरन बिठा लिया और फिर चला सिलसिला जाम का। तभी श्रीमती जी का फ़ोन आ गया और बोली कहाँ हो? मैंने भी सच सच कह दिया कि जाम में फंसा हूँ थोड़ी देर लगेगी।
कल शाम दोस्तों ने जबरन बिठा लिया और फिर चला सिलसिला जाम का। तभी श्रीमती जी का फ़ोन आ गया और बोली कहाँ हो? मैंने भी सच सच कह दिया कि जाम में फंसा हूँ थोड़ी देर लगेगी।
एक शराबी रात को 1 बजे सड़क पर घूम रहा था। एक पुलिसवाले ने उसे रोक कर पूछा आप इतनी रात को सड़क पर घूमने की वजह बता सकते हैं? शराबी: वजह बता सकता तो अपने घर नहीं चला गया होता।
आज का ज्ञान: जिस दिन देश में शराब बेचने पर पूर्ण प्रतिबन्ध हो जायेग़ा उसी दिन से बारात में जमीन पर लेटकर नागिन डांस क़रने की प्राचीन भारतीय कला भी विलुप्त हो जायेगी।
आज सुबह मैंने एक दोस्त को 3 बार कॉल किया उसने फोन नहीं उठाया तो मैंने उसे मेसेज किया शाम को दारु पार्टी कर रहा हूँ तू आएगा क्या? अब तक मुझे उसके 10 बार कॉल आ चुकी है और अब मैं फोन नहीं उठा रहा।
फ़ौज़ में एक जवान बहुत शराब पीता था। मेजर (जवान से): तुम इतनी ज्यादा पीते हो। अगर तुम्हारा रिकॉर्ड ठीक होता तो आज तुम सूबेदार होते। जवान: माफ़ कीजिये जनाब आप सूबेदार की बात कर रहे हैं पीने के बाद तो मैं अपने आप को कर्नल समझने लगता हूँ।
कुछ दिनों पहले एक दोस्त बोल रहा था कि अमिताभ बच्चन दारू पिये बिना दारू पीने की कितनी अच्छी एक्टिंग करता है। अब उसे कौन समझाए कि दारु ना पी कर दारू पीने की एक्टिंग करने से ज्यादा मुश्किल दारू पीने के बाद घर जा कर दारू ना पीने की एक्टिंग करना कितना मुश्किल होता है।
अरे मैं हमेशा के लिए थोड़ा अलग हो रहा हूँ। बस कुछ दिनों की बात है यूँ उँगलियों पर गिन कर बीत जायेंगे नवरात्रि । ~ सच्चा शराबी।