बहुत मुश्किल लगता है उससे दूर रहना जुदाई के सफ़र को कम करदे
जितना दूर चले गये वो मुझसे, उसे उतना करीब करदे
नही लिखा अगर नसीब मे उसका नाम तो ख़तम कर ये ज़िंदगी और मुझे फ़ना करदे

सोच रहा था कुछ दिनो से मैं तेरे बारे मैं ये के
तुझे अगर खुदा कहु तो वो खुदा बुरा मान जाएगा
फिर लगा के तू रूठी तो मनाने मैं जिंदगी निकल जाएगी
वो तो फिर खुदा है 2 पल मे ही मान जाएगा

प्रेमी ने प्रेमिका को फूल उपहार में दिया तो प्रेमिका ने उसे चूम लिया! प्रेमी कमरे से बाहर जाने लगा तो! प्रेमिका: क्या बात है तुम नाराज़ हो गए? प्रेमी: नहीं मैं और फूल लेने जा रहा हूँ!

पलकों में आँसु और दिल में दर्द सोया है
हँसने वालो को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है
ये तो बस वही जान सकता है मेरी तनहाई का आलम
जिसने जिन्दगी में किसी को पाने से पहले खोया है

मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको हमारा ये पैगाम हैं
वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो

यार कल रात घर देर से पहुचा बेल बजाई पर बीबी ने दरवाजा खोला ही नही पूरी रात सडक पर गुजारी
दोस्त : फिर सुबह बीबी की खबर ली के नही
नही यार सबेरे याद आया बीबी तो मायके गई है और चाबी तो जेब मे थी

कुछ लोग टुट कर चाहते हैं
कुछ लोग चाह कर टुट जाते है
हमें तुमसे महोब्बत है कितनी
आओ आज तुम्हें ये बताते हैं
सुना है प्यार में मुश्किल नहीं कुछ भी
चलो समंदर में आग लगाकर आजमाते हैं

झुकी नजरों से प्यार का इजहार ये अजीब बात है।
नजर चुराकर दिलकी बात कहना ये भी अजीब बात है।
बिना लफ्ज, बिना आँखे, होटों की हॅसी सब कहती है।
बिना कहे, बिना देखे, तेरी तस्वीर आँखों के सामने रहती है।

किसमत पर नाज है तो वजह तेरी रहमत है
खुशीयाँ जो पास हैं तो वजह तेरी रहमत है
मेरे अपने मेरे साथ हैं तो वजह तेरी रहमत है
मैं तुझसे महोब्बत की तलब कैसे ना करूँ
चलती जो ये सांस है तो वजह तेरी रहमत है

हर इन्शान को भगवान् ने जिंदगी की
ट्रेन का कंफर्म टिकट के साथ रिटर्न
टिकट भी दिया था जिसे आप न
भूले..... और जीवन की यात्रा को
सौहार्दपूर्ण बनाये - जिससे आपका
संस्मरण एक यादगार बन जाए - न की
कष्टदायी...!

लोगों ने कहा की मैं शराबी हूँ
मैने कहा उन्हो ने आँखों से पिलाइ है
लोगों ने कहा की मैं आशिक़ हूँ
मैने कहा आशिक़ी उन्हो ने सिखाई है
लोगों ने कहा राहुल तू शायर दीवाना है
मैने कहा उनकी मोहब्बत रंग लाई है

सिर्फ एहसास होता है चाहत मे इकरार नहीं होता
दिल से दिल मिलते हैं मोह्हबत में इंकार नहीं होता
ये कब समझोगे मेरे दोस्तों दिल को लफजों की जरूरत नहीं होती
ख़ामोशी सबकुछ कह देती है प्यार में इज़हार नहीं होता

सिर्फ एहसास होता है चाहत मे, इकरार नहीं होता
दिल से दिल मिलते हैं मोह्हबत में इंकार नहीं होता
ये कब समझोगे मेरे दोस्तों, दिल को लफजों की जरूरत नहीं होती
ख़ामोशी सबकुछ कह देती है प्यार में इज़हार नहीं होता

प्रेमी: अगर मुझे करोड़ों रुपये का घाटा हो जाये तो तुम फिर भी मुझसे शादी करोगी? प्रेमिका: क्या तुम्हे सच में करोड़ों रुपये का घाटा हो गया है? प्रेमी: नहीं बस मैं ऐसे ही पूछ रहा था! प्रेमिका: तब ठीक है तुमसे ही शादी करुगी!

​एक आदमी अपने सच्चे और गहरे प्रेम को उन महिलाओं मे से किसी के लिए सुरक्षित नहीं रखता जिसके पास वह विद्युतीकृत और चमकदार महसूस करता है बल्कि उस एक के लिये रखता है जिसके साथ रहकर वह कोमलता से नीँद का अनुभव करता है।​