मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले

माँ को लिये क्या लिखूं दोस्तों
माँ ने मुझे खुद लिखा है

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ
अगर थाली की वो एक रोटी तेरे हाथ की होती

jab tk meri maa hai muje koi dr nhi hai dosto
kyunki m jb ghr se niklta hu to uski dua bhi mere sath chalti hai

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की बदौलत है
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु मुझे
मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है

कौन कहता है के आसमाँ का अन्त नही होता है
देख लो आ से शुरू आखिर माँ पे खत्म होता है

दरवाज़े पे जब लिखा हमने नाम अपनी माँ का,
मुसीबत ने दरवाज़े पे आना छोड़ दिया..!!

शरत लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द मे लीखने की
तो वो पुरी कीताबे ढुंढ रहे थे और मैने मां लिख दिया

माँ ने अपने दर्द भरे खत में लिखा था
सड़के पक्की है अब तो गाँव आया कर

मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले
Happy mothers day

पूछता है जब कोई मुझसे कि दुनिया में अब मोहब्बत बची है कहाँ
मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ

kisi k hisse me ghar aaya,
kisi k dukaan aayi,
Mai ghar me sabse chota tha mere hisse me MAA aayi.
love u MOM #reys

जिस दिन मेरी माँ सलामती की दुआ करती है...
उस दिन सिगरेट भी जेब में टूट जाती है...
=RPS

चखे हैं ना जाने कितने जायके महंगे मगर ऐ माँ
तेरी चुल्हे की रोटी सारे पकवानो पे भारी है..!!!

तेरी मोहब्बत से लेकर तेरे अलविदा कहने तक
मेंने सिर्फ तुजे चाहा है तुजसे कुछ नहीं चाहा