तुम एक महँगा खिलौना हो और मै एक गरीब का बच्चा
मेरी हसरत ही रहेगी तुझे अपना बनाने की
तुम एक महँगा खिलौना हो और मै एक गरीब का बच्चा
मेरी हसरत ही रहेगी तुझे अपना बनाने की
मुझे तो पहले से ही मैगी पर शक था
एक तो फीमेल औऱ दो मिनट में तैयार कुछ गड़बड़ ज़रूर है
सितारे ये ख़बर लाए कि अब वो भी परेशाँ हैं
सुना है उनको नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँ
🌹राख में भी नहीं जीने देते
चैन से लोग.......
दो दिन बाद आकर
वहाँ से भी आधा ले जाते है.।🌹
एक तेरी ख़ामोशी जला देती है इस पागल दिल को
बाकी तो सब बातें अच्छी हैं तेरी तस्वीर में
ये रिश्ते भी अजीब होते है बिना विश्वास के शुरू नही होते
और बिना धोखे के खत्म नही होते
कुछ लोग मेरी शायरी से सीते हैं अपने जख्म
कुछ लोगों को मैं चुभता हूँ सुई की नोक के जैसे
गरूर तो नहीं करता लेकिन इतना यक़ीन ज़रूर है
कि अगर याद नहीं करोगे तो भुला भी नहीं सकोगे
पूछा था हाल उन्होंने बडी मुद्दतों के बाद...
कुछ गिर गया है आँख में,कहकर रो पड़े हम...
घायल
कल घर से निकले थे, माँ के हाथो के बने पराठे खा कर...
आज सड़क किनारे चाय तलाश रही है जिंदगी...!! Er kasz
बड़ी सादगी से उसने कह दिया रात को सो भी लिया कर
रातों को जागने से मोहब्बत लौट नहीं आती
er kasz
जब बिखरेगा तेरे रूखसार पर तेरी आँखों का पानी
तुझे एहसास तब होगा मोहब्बत किस को कहते है
तेरी ख्वाहिश कर ली तो कौन सा गुनाह किया
लोग तो इबादत में पूरी क़ायनात मांगते हैं खुदा से
संभलकर रहना हसीनों से ये दिल पर वार करती हैं
पहले तो दीवाना बनती हैं फिर बदनाम करती हैं
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत
कभी देखने की तमन्ना...❗❗