जिंदगी की उलझनों ने हमारी शरारते कम कर दी
और लोग समझने लगे की हम समझदार हो गए !!
जिंदगी की उलझनों ने हमारी शरारते कम कर दी
और लोग समझने लगे की हम समझदार हो गए !!
बदनसीब हम हैं या वो ये तो वक्त ही बताएगा
बस इतना ही कहते हैं कि अब लौट कर मत आना
शायर बना दिया अधूरी मोहब्बत ने
मोहब्बत अगर पूरी होती तो हम भी एक ग़ज़ल होते
Er kasz
क्या जरूरत है मुझे परफ्यूम लगाने की,
तेरा ख्याल ही काफी है मुझे महकाने के लिए।💞💞 Er kasz
वाह वाह बोलने की आदत डाल लो दोस्तों
मै मोहब्बत में अपनी बरबादियां लिखने वाला हुं
कौन कहता है के सिर्फ नफरतों में दर्द होता है
कभी कभी हद से ज़्यादा मोहबत भी बहुत तकलीफ देती है
हारना तब आवश्यक हो जाता हैं जब लड़ाई अपनों से हो
और जीतना तब आवश्यक हो जाता हैं जब लड़ाई अपने आप से हो
Er kasz
कदर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते है
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है
वो वाकिफ है मेरी बुज़दिली से इसी लिये ये सितम करता है
वो जानता है मौत से ये शक्स डरता नही पर उसके दूर जाने से डरता है
Nazarein mili aur uNki ankhen jhuki
Bas itni si baat aur hum barbad
MuhaBat ...!! Ho Chuki Poori...!!
Chalo ...!! Ab Zakham Gintay Hain...!!
Bahut yaad aati hai uss bewaffa ki yaaro
Dua kro meri yaadash chli jaye
er kasz
भरोसा जितना कीमती होता है...
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है...Er kasz
मैं तुझे सोचकर इतना लिख देता हूँ
और एक तु हैं कि याद भी नहीं करती मुझे