शतरंज की चालो का खोफ उन्हें होता है जो सियासत करते है
हम तो मोहब्बत के खिलाड़ी है न हार की फिक्र न जीत का जिक्र
शतरंज की चालो का खोफ उन्हें होता है जो सियासत करते है
हम तो मोहब्बत के खिलाड़ी है न हार की फिक्र न जीत का जिक्र
औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने की
और साले बात करते है घर से उठाने की
आज तक एसी कोई रानी नही बनी
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके
मेरी हालात पे हसने वाले बस ईतना याद रखना
लोगों के वक्त आते हैं पर मेरा पुरा दौर आयेगा
PagLi Tuje Time Pass Hi Karna Tha To Popcorn Kha Ke Kr leti
Mere Dil Ko bich Me Lane Ki Kya Zarurat thi
हम जिस जगाह पर Photoshoot करते है
वो जगाह हमारे चाहने वालो के लिए Picnic Spot बन जाता है
में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं
तय तुम्हे करना हे की आप कौन सी धुन पर नाचोगे
er kasz
किसकी है मजाल जो छेडे दिलेर को
दूर से ही ठोके सब सलामी शेर को
दहशत गोली से नही दिमाग से होती है
और दिमाग तो मेरा बचपन से खराब हैं
तु अपने पापा की परी है।तो क्या हुआ
हम भी अपने बाप के नवाब है
G.R..s
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं
G.R..s
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी आंखो से डरते है
बदमास तो हम उसी दिन बन गये थे जिस दिन पापा ने कहा था
कि बेटा मार खा के मत आना बाकी मे देख लूँगा
ऐ पगली iPhone का cover और मेरा तेवर
तेरी झेलने की ओकात नहीं चल हट हवा आने दे
सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना मेरे शौक
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं