Ab Na Jagoon Ga Raaton Ko Uski Yaadon K Saharay
Main Nay Fitrat Badli Hai Uski Nazroon Ki Tarha
er kasz

Socha tha aj ki rat Sab ko dard byan krege
Kya Mera dard bedard tha Jo tum apna na sunane chale
er kasz

Garaj garaj kar puchta raha raat aasmaan mujse ke
Pagle kya milega tujhe itna dard jhelkar
Fir kambakht khud hi rota raha
Pyar me mera hashar dekh kar
er kasz

अदाये कुछ कम करो
हमारी जान जाती है

सुनो मुझे तुम ज़्यादा पसंद हो
चॉकलेट्स नहीं

तुम अगर ख्वाब हो
तो नींद हमें भी बहुत गहरी आती है

कुछ तो संभाल कर रखते
देखो मुझे भी खो दिया तुमने
Er kasz

तेरी सूरत को जब से देखा है
मेरी आँखों पे लोग मरते हैं

बहुत खुबसूरत है हमारा सनम
खुदा ऐसा चेहरा बनाता है कम

आजकल दिल कुछ ठीक सा नही रहता
पता नही हम बदल गए या तुम
er kasz

नाजुकी उनके लबों की क्या कहिये
पंखुड़ी एक गुलाब की सी है

हड्डियां तोड़ने में वो मजा कहाँ जो तेरी
अकड तोड़ने मे है

खामोश हो पर चुप नहीं तुम
ये आंखें तुम्हारी बहुत बोलती है

होठों के किनारे लटकी हुई है
ये बेवजह मुस्कराहट अच्छी है

तुम हो कली तो हम हैं गुलाब
तुम इतनी खुबसूरत हो जैसे आफताब