भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है

नसीब का खेल भी अजीब तरह से खेला हमने
जो न था नसीब में उसी को टूट कर चाह बैठे

तुझ से नहीं तेरे वक़्त से नाराज हूँ
जो कभी तुझे मेरे लिए नहीं मिला

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं

एक बार फिर से निकलेंगे तलाश-ए-इश्क़ मे
दुआ करो यारो इस बार कोई बेवफ़ा न मिले

मेरा वक़्त भी क़यामत की तरह है
याद रखना ज़रूर आएगा

जब शीशे की अलमारी में रख कर जूते बेचें जाऐं
और किताबें फुटपाथ पर बिकती हों
तो समझलो कि दुनिया को ज्ञान की नहीं जूतो की जरूरत है

बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें तो
वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं

टूटा तारा देखकर मांगते है कुछ न कुछ लोग
पर अगर वो दे सकता तो खुद क्यूँ तूट जाता

आप तो डर गये मेरी एक ही कसम से
आपकी कसम देकर हमें तो हज़ारों ने लूटा है

गिरना भी अच्छा है औकात का पता चलता है

बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को अपनों का पता चलता है

“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी...
मुनासिब होगा कि अब मेरा हिसाब कर दे...!!” Er kasz

💟सच्चा प्यार हमेशा गलतइन्सान से
होताहै...
और जब ✔सही इन्सान से प्यार
होता है...
तब वक़्त⌚ गलत होता है. Er kasz

माना के मुमकिन नही तेरा मेरा हो जाना
पर सुनाहै इस दुनिया में चमत्कार बहुत होते है

अपने हाथों की लकीरों में बसा ले मुझको
मैं हूँ तेरा तो नसीब अपना बना ले मुझको