बुरे वक्त का अपना एक अलग महत्व है
क्यूंकि इसमें हमे अपने पराये का ज्ञान हो जाता है
बुरे वक्त का अपना एक अलग महत्व है
क्यूंकि इसमें हमे अपने पराये का ज्ञान हो जाता है
तेरी ख्वाहिश कर ली तो कौन सा गुनाह किया
लोग तो इबादत में पूरी क़ायनात मांगते हैं खुदा से
क्यूँ दुनिया वाले मोहब्बत को खुदा का दर्ज़ा देते हैं
हमने आजतक नहीं सुना कि खुदा ने बेवफाई की हो
मुझे अल्लाह के न्याय पर उस दिन बहुत विश्वास आया
जब मैंने अमीर और गरीब का एक जैसा कफन और कब्र देखी
माना कि बहुत ख़ास हूँ मैं कुछ लोगो के लिए
लेकिन चन्द लम्हों से ज्यादा कोई ना रोयेगा मेरे गुजर जाने के बाद
मोहब्बत भी तूने क्या चीज़ बनायी है
ए-खुदा
तेरी ही मस्जिद में तेरा ही बंदा तेरे ही सामने रोता है किसी और के लिये !!
Beauty doesnt last forever
but a beautiful personality does
Nahi Ishq Ka Dard Lazzat Se Khaali
Jissay Zouq Ha Wo Maza Janta Hai
तुम्ही आकर थाम लो ना मुझे
सब ने छोड़ दिया है मुझे तेरा समझकर
मर भी गया तो उसे खबर ना करना ऐ दोस्तों
वो रो पड़ी तो दिल फिर से धड़क उठेगा
तुझे देखकर ही शुरू होती है मेरी हर सुबह
फिर कैसे कह दूँ के मेरे दिन खराब है
खुदा ने सब्र करने की तौफ़ीक़ हमें बख्शी है
अरे जी भर के तड़पाओ शिकायत कौन करता है
जब मिलो किसी से तो ज़रा दुर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले लोग...||
=RPS
Rani nahi apne pas abhi to kya hua
ye badshah aaj bhi lakho dilo par raj karta hai
Tum apne bare mein mujhse bhi pooch sakte ho
Ye tum se kisne kaha ke aaina zarori hai