नजर से दूर रह कर भी किसी की सोच में रहना
किसी के पास रहने का तरीका हो तो ऐसा हो
नजर से दूर रह कर भी किसी की सोच में रहना
किसी के पास रहने का तरीका हो तो ऐसा हो
जिन्दा तो वही है जो लोगो के दिलोँ मेँ हैँ
वर्ना सभी जिँदगी से लड ही तो रहे हैँ
हमें भी आते है अंदाज़ दिल तोड़ने के
हर दिल में ख़ुदा बसता है यही सोचकर चुप हूँ मैं
तेरी ज़ुल्फ़ों से जुदाई तो नहीं मांगी थी
क़ैद मांगी थी रिहाई तो नहीं मांगी थी
मिट्टी में मिला देती है हँसते हुए चेहरे
तकदीर को कहाँ रिश्तों की पहचान होती है
उस के सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं
ये दिल उस का है अपना होता तो बात और थी..
आज फिर तेरी याद ने छीन लिया होश-ओ-हवास
पागल हो जायेंगे हम अगर ये सिलसिला जारी रहा
अक्सर जीनहे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.....
उनही पर सबसे ज्यादा गुस्सा करते हैं....
न शिकायतें न सवाल है कोई आसरा न मलाल है
तेरी बेरुखी भी कमाल थी मेरा जब्त भी कमाल है
किसी भी मोड़ पर अगर हम बुरे लगें
तो ज़माने को बताने से पहले एक बार हमें जरुर बता देना
कैसे कह दूँ तुमसे हमें मोहब्बत नहीं
मुंह से निकला झूठ एक दिन आँखों से पकड़ा जायेगा
मोहब्बत नही थी तो एक बार समझाया तो होता
बेचारा दिल तुम्हारी खमोशी को इश्क समझ बैठा
बेशक तेरे हजारो दीवाने थे पर जब बात महोब्बत की आई
दुनीया वालो ने अकसर मुजे याद कीया
मोहब्बत उस से नहीं की जाती जो खूबसूरत हो
खूबसूरत वो होता है जिस से मोहब्बत हो जाती है
ना पीछे मुड़ के तुम देखो ना आवाज़ दो मुझ को
बड़ी मुश्किल से सीखा है तुमको अलविदा कहना