दुश्मन हो तो इश्क जेसा
सीधे दिल पर वार करे

मै आशिकी के उस level पर हु
जहा से इश्क uninstall भी नही हो सकता

अगर तू KiLLer हैं तो
मैं भी LØVeR हूँ प्यार से ठोक दुंन्गा

इतिहास गवाह है.
खबर हो या कब्र खोदते अपनें ही हैं..!!

जब दिलो में अपनापन हो तो
रिश्ते कभी बोझ नहीं लगते

मोहब्बत कब हो जाए किसे पता
हादसे पूछ के नही हुआ करते

हड्डियां तोड़ने में वो मजा कहाँ जो तेरी
अकड तोड़ने मे है

गुजर जाऊँगा यूँ ही किसी लम्हे सा
और तुम वक़्त में उलझी रहना

और भी बनती लकीरें दर्द की
शुक्र है खुदा तेरा जो हाथ छोटे दिए

भले ही कोई ताजमहल न बनवा सके
मुमताज तो हर दिल में बसा करती है

मंजिले कितनी भी ऊँची हो
पर रास्ते हमेशा पैरो के नीचे होते है

शेरों को कहना नया शिकारी आया हैं
या तो हुकूमत छोड़ दे या जीना

तुम तुम तुम और सिर्फ तुम
एक लम्हा भी सरकता नहीं तुम्हारे बिना

कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने
मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये

क्या कह गई है उनकी नजर कुछ पूछिए
क्या हुआ दिल पे असर कुछ न पूछिए