सब तेरी मोहब्बत की इनायत है
वरना मैं क्या मेरा दिल क्या मेरी शायरी क्या
er kasz

अपनी जवानी में और रखा ही क्या है कुछ तस्वीरें यार
की बाकी बोतलें शराब की
Er kasz

कोई और गुनाह करवा दे मुझ से मेरे खुदा
मोहब्बत करना अब मेरे बस की बात नहीं
er kasz

अहसास बदल जाते है बस और कुछ नहीं
वरना मोहब्बत और नफ़रत एक ही दिल से होती है
Er kasz

कमाल का ताना देती है वो अक्सर मुझे
कि लिखते तो खूब हो कभी समझा भी दिया करो
er kasz

वो ढल रहा है तो ये भी रंगत बदल रही है
ज़मीन सूरज की उँगलियों से फिसल रही है
er kasz

उधर वे चाल चलतें हैं इधर हम जान लेते हैं
नजर पहचानने वाले नजर पहचान लेते हैं

लफ़्ज़ अल्फ़ाज़ कागज़ और किताब
कहाँ कहाँ नहीं रखता तेरी यादों का हिसाब
er kasz

कभी तो ‪आप हद‬ से आगे बढ़ा करो
कभी तो ‎आप खुद‬ को ‪हमारी शायरी‬ में पढा करो
Er kasz

बख्शे हम भी न गए बख्शे तुम भी न जाओगे
वक्त जानता है हर चेहरे को बेनकाब करना
Er kasz

सुनी सुनाई बात नही है अपने उपर बीती है
फूल निकलते हैं शोलों से चाहत आग लगाए तो

लफ्ज़ों में वो बात कहाँ जो मज़ा आँखों ही आँखों में बात करने का हैं
वो कमाल हैं

उसके आने की उम्मीद तो है पर भरोसा नहीं
मेरी नज़रों में अब वो काला धन हो गई है
Er kasz

"शीकायते तो बहुत है तुझसे ए जिन्दगी
पर जो दिया तूने वो भी बहुतो को नसीब नही
er kasz

बहुत रोई होगी वो खाली कागज देखकर
खत मे पूँछा था उसने जिंदगी कैसे बीत रही है
Er kasz