तुझको खबर नहीं मगर एक बात सुन ले..!!
बर्बाद कर दिया तेरे दौ दिन के प्यार ने !! 😌😌 Er kasz

मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं
पर सुना है सादगी में लोग जीने नहीं देते

बड़ा शौक था उसे मेरा आशियाना देखने का,
जब देखी मेरी गरीबी,रास्ता बदल लिया..!
er kasz

यूँ तो गलत नही होते अंदाज चेहरो के
लेकिन लोग वैसे भी नही होते जैसे नजर आते है

काश तू सुन पाता खामोश सिसकियां मेरी आवाज़ करके रोना
तो मुझे आज भी नहीं आता !!. Er kasz

/>
तेरी मुहब्बत भी किराये के घर की तरह थी…. .
कितना भी सजाया पर मेरी नहीं हुई…. Er kasz

आज बरसों का जख्म उभर कर सामने आया
जब उसने किसी गैर को अपना और मुझे अजनबी बताया।

उसे कहना किस्मत पर इतना नाज़ अच्छा नहीं होता
हमने बारिश मे जलते हुए घर देखे हैं

जितना आज़मा सकते हो आज़माओ सब्र मेरा
हम भी देखें हम टूट कर कब तलक बिखरते हैं
er kasz

कुछ इस तरह हमने जिन्दगी को आसान कर लिया
किसी से माफ़ी मांग ली किसी को माफ़ कर दिया।

मुझे अपने किरदार पे इतना तो यकीन है की
कोई मुझे छोड़ सकता है लेकिन भूल नही सकता
er kasz

हम गांधी को उनकी सबसे प्रिय चीज स्वच्छता दें,
भारत मां को गंदगी से मुक्त करें !
er kasz

हरकत में रहने दो अपने दिल और दिमाग को यारा
वजह जंग और दीमक की तुमसे छिपी तो नहीं है

मेरी लिखी किताब मेरे ही हाथो मे देकर वो कहने लगी,
इसे पढा करो मोहब्बत सीख जाओगे
er kasz

दम तोड़ देती है माँ-बाप की ममता जब बच्चे कहते है
तुमने किया ही क्या है हमारे लिए
Er kasz