हम तुमसे दूर कैसे रह पाते दिल से तुमको कैसे भूल पाते
काश तुम आईने में बसे होते ख़ुद को देखते तो तुम नज़र आते

तुझे कोई और भी चाहे, इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि, हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है

तुम हज़ार बार भी रुठोगे तो मना लूंगा तुमको
मगर शर्त ये है की मेरे हिस्से की मौहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो

यादो में न ढूंढो हमे मन में हम बस जायेंगे तमन्ना हो अगर मिलने की
तो हाथ रखो दिल पर हम धड़कनों में मिल जायेंगे

नसीब के आगे किसी की नही चलती
लेकिन इतना याद रखना बाहो में चाहे कोई भी आये
महसूस वही होगा जो रूह में समाया होगा

मोहब्बत भी तूने क्या चीज़ बनायी है
ए-खुदा
तेरी ही मस्जिद में तेरा ही बंदा तेरे ही सामने रोता है किसी और के लिये !!

मुझे मालूम है कि ये ख़्वाब झूठे हैं और ख़्वाहिशे अधूरी हैं
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ ऐसी ग़लतफ़हमियाँ जरूरी हैं

एक घड़ीसाज का प्रेम पत्र
मैंने हमेशा 13:07 दिया तुम भी कभी मेरा 07:02
हम 02:09 को हमेशा 01:07 रहना है
.
.
.
.
इसलिए मुझे छोड़ने की गलती 02:12 न करना

जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है
जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है
इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है
वो अमानत अक्सर किसी और की होती है

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो

Beauty doesnt last forever
but a beautiful personality does

Khud hi de jaoge to behtar hai
Warna hum dil chura bhi lete hain

Ho Sake To Thoda Pyar Jata de
Sukhi Padi KI IS Zamin ko Bhiga De

Taqdeer pe humko pura yakeen hai
Mehbbob hamara sabse haseen hai

Nahi Ishq Ka Dard Lazzat Se Khaali
Jissay Zouq Ha Wo Maza Janta Hai