What is the opposite of Dominos ? Think Tired? Domi doesn t know One more What is the opposite of Pizza Hut ? Tired again? Pizza hatna mat Ok another one What is the opposite of Gopalakrishnan ? Keep thinking It s Come-Palakrishnan Stop banging your head Last one What is the opposite of Subramanium Sawmi ? Gave up? Subramanium didn t see me Ok ok last one promise What is the opposite of Jogeshwari ? Jogesh don t worry
Like (24)Dislike (12)
एक बार एक धार्मिक बाबा की मृत्यु हो गयी और वो यमलोक पहुँच गया वहां उससे आगे एक और आदमी खड़ा था जो चटकीले कमीज चमड़े की जैकेट जींन्स और आँखों पर चश्मा लगाये खड़ा था! यमराज ने उसे आवाज लगाते हुए पूछा तुम अपने बारे में बताओ ताकि मुझे ये पता लग जाये की तुम्हें स्वर्ग भेजना है या नरक! उस आदमी ने कहा जी मैं मुंबई टैक्सी स्टैंड का ड्राईवर हूँ यमराज ने चित्रगुप्त से उसका लेखाजोखा निकालने को कहा चित्रगुप्त ने उसका लेखाजोखा निकालकर यमराज को दिया यमराज ने उसका लेखाजोखा देखा और उसे रेशमी वस्त्र और सोने की छड़ी दी और कहा कि आप स्वर्ग चले जाएँ! बाबा ये सब देख रहा था तभी उसके कानों में एक आवाज सुनाई दी जी आप आ जाईये अपने बारे में बताएं वह आगे बढ़ा और कहने लगा: मैं एक धार्मिक मठ का बाबा हूँ और मैंने पिछले 30 वर्ष उस मठ को सेवाएँ दी है यमराज ने चित्रगुप्त से उसका लेखाजोखा देने को कहा चित्रगुप्त ने दे दिया यमराज ने उसका लेखाजोखा देखा और उसे खादी का कम्बल और लकड़ी की छड़ी पकड़ाते हुए कहा की नरक में चले जाओ! जब वो जाने लगा तो उसने यमराज से पूछा कि एक मिनट मेरे से पहले जो आदमी गया वो एक मामूली टैक्सी ड्राईवर था और आपने उसे रेशमी वस्त्र सोने कि छड़ी दी और स्वर्ग भेज दिया जब कि मुझे.. वो अपनी बात पूरी करता इससे पहले ही यमराज बोल पड़ा: जब तुम प्रवचन सुनाते थे तो लोग सो जाते थे जब वो लोगों को टैक्सी में कहीं छोड़ता तो लोग उसे दुआएं देते धन्यवाद करते थे इसीलिए..
Like (22)Dislike (8)
डॉक्टर: तुम पागल कैसे हुए? पागल: मैंने एक विधवा से शादी की उसकी जवान बेटी से मेरे बाप ने शादी की तो मेरी वो बेटी मेरी मां बन गई। उनके घर बेटी हुई तो वह मेरी बहन हुई मगर मैं उसकी नानी का शौहर था। इसलिए वह मेरी नवासी भी हुई। इसी तरह मेरा बेटा अपनी दादी का भाई बन गया और मैं अपने बेटा का भांजा और मेरा बाप मेरा दामाद बन गया और.मेरा बेटा अपने दादा का साला बन गया और.... डॉक्टर: अबे चुपकर मुझे भी पागल करेगा क्या?
Like (14)Dislike (4)
Chatting chatting yes papa
Girlfriend setting no papa
Telling lies no papa
Open ur WHATS APP Hahahaha
Like (11)Dislike (4)
यह एक डरावनी कहानी है कमजोर दिल वाले इसे ना पढ़ें। बरसात की एक रात में एक बूढ़ा आदमी हाथ में एक किताब बेचने के लिए खड़ा था। एक आदमी आया और उसने वो किताब 3000 रूपए में खरीद ली। बूढ़े आदमी ने किताब दे कर कहा जब तक कोई मुसीबत ना आए किताब का आखिरी पन्ना मत देखना। आदमी ने किताब पूरी पढ़ ली। लेकिन डर के कारण आखिरी पन्ना नहीं खोला। एक दिन उससे रहा नहीं गया और आखिरी पन्ना खोल के देख ही लिया और सदमें से मर गया। पन्ने पर लिखा था मूल्य सिर्फ 70 रूपए !
Like (9)Dislike (2)
एक बदसूरत काला सा आदमी जुकाम की शिकायत लेकर डाक्टर के पास गया। डाक्टर ने उसे सरसरी निगाह से देखकर कहा कि वो अपने कपडे उतार दे और दोनों हाथों को जमीन पर टिका दे। आदमी हैरान परेशान हो गया पर उसने वैसा ही किया जैसा कि डॉक्टर ने उसे करने के लिए कहा। डाक्टर: ठीक है अब जानवरों की तरह चलिए और कमरे के दायें कोने में जाएं। आदमी ने यही किया। डाक्टर: ठीक अब बाएँ कोने में जाएं। आदमी उधर चला गया। डॉक्टर: अब इस कोने में अब उस कोने में अब सामने अब बीच में। आदमी घबरा के उठ खड़ा हुआ और बोला डाक्टर साहब कोई गंभीर बीमारी तो नहीं हो गयी मुझे? डॉक्टर: अरे नहीं मामूली जुकाम है ये दो गोली लो सुबह तक ठीक हो जाओगे। आदमी: पर डॉक्टर साहब आपने ये मेरा एक घंटे तक इस तरह परीक्षण क्यों किया? डॉक्टर: कुछ नहीं यार बात यह है कि मैंने एक काले रंग का सोफा ख़रीदा है मैं देखना चाहता था इस कमरे में वो किस जगह ठीक दिखेगा।
Like (8)Dislike (4)
Ek bacha mummy se pitne k baad
Papa kabhi aap jungle gaye ho
Papa- Nahi beta
Bacha- Phir aap itna khofnaak item kahan se pakad laye
Like (6)Dislike (0)
Socho Agar doctors film banate to title kya hota:
1. Kabhi khansi kabhi jukham
2. Kaho na bukhar hai
3. TB no. 1
4. Kal patient ho na ho
5. Hum blood de chuke sanam
Like (6)Dislike (2)
एक पहलवान बस में चढ़ा। कंडक्टर: भाई साहब टिकट! पहलवान: हम टिकट नहीं लेते। कंडक्टर ने पहलवान की तरफ देखा पर चाहकर भी कुछ न बोल सका। ऐसे पहलवान हर रोज चढ़ता पर टिकट न लेता और यही बात कंडक्टर के दिल पर लग गई। ऐसे ही 6 महीने बीत गए और अब कंडक्टर ने भी पहलवान की तरह अपनी बॉडी बना ली। अब पहलवान चढ़ा तो कंडक्टर बोला: टिकट। पहलवान: हम टिकट नहीं लेते। कंडक्टर (छाती चौड़ी करके): क्यों नहीं लेते? पहलवान: क्योंकि हमने पास बनवा रखा है।
Like (6)Dislike (1)
Fireman John rushed into a burning building and rescued a beautiful young lady who was clad only in the top half of her baby-doll nightgown He carried her in his arms down three flights of stairs and saved her from her sure demise As they arrived safely a wash of gratitude rushed over her She looked at him with great fondness and admiration then said Oh you are wonderful It must have taken great strength and courage to rescue me the way you did Yes it did the fireman admitted I had to fight off three other firemen who were trying to get to you first
Like (4)Dislike (0)
एक बार एक फौजी अफसर की शादी हुई तो उसने अपने बटालियन के सभी जवानों को शादी की दावत पर बुलाया
खाना टेबल पर लगाकर सब जवानों को फौजी अँदाज मे कहा :-
मेरे शेरो इस खाने को दुशमन समझकर इसके उपर टुट पड़ो ।
थोड़ी देर मे फौजी अफसर क्या देखता है कि जाट एक हाथ से लड्डू जलेबी खा रहा है और एक हाथ से लड्डू-जलेबी जेब मे ठूस रहा है
अफसर :- जवान यह क्या हो रहा है
जाट :- साहब जितने मारने थे उतने मार दिये बाकियों को बंदी बना रहा हूँ
Like (4)Dislike (1)
खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया
और जोर से चिल्लाया तुम सबके पास यहां से
निकलने के लिए केवल "एक मिनट" का टाइम है
उसकी बात सुनकर कछुआ बोला
वाह रे साले सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं
बचपन की हार का बदला लेने आया है
Like (3)Dislike (1)
शादी से पहले: हीरो नंबर 1। शादी के बाद: कुली नंबर 1। शादी से पहले: मैंने प्यार किया। शादी के बाद: ये मैंने क्या किया? शादी से पहले: जानेमन मत जाओ। शादी के बाद: जान मत खाओ। शादी से पहले: तुम बिन रहा ना जाये। शादी के बाद: तुमको सहा ना जाये।
Like (3)Dislike (2)
एक बार एक आदमी समुद्र में नहाते हुए डूबने लगता तो वह भगवान् से प्रार्थना करते हुए कहता है हे भगवान्! मैं बच गया तो 100 गरीबों को बिरयानी खिलाऊंगा । अभी उसकी बात ख़त्म ही हुई होती है की एक तेज़ लहर उसे किनारे पर फेंक देती है। जैसे ही वह आदमी किनारे पर पहुंचा उसने ऊपर देखा और कहा कौनसी बिरयानी ? तभी अचानक एक और लहर आयी और उसे वापस समुद्र में ले गयी। आदमी: मेरा मतलब था चिकन या मटन।
Like (3)Dislike (0)
एक दिन एक कुत्ता जंगल में रास्ता खो गया तभी उसने देखा एक शेर उसकी तरफ आ रहा है कुत्ते की सांस रुक गयी! उसने सोचा आज तो काम तमाम है मेरा फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखी वो आते हुए शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया और एक सूखी हड्डी को चूसने लगा और जोर जोर से बोलने लगा: वाह शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जाएगी और उसने जोर से डकार मारा! इस बार शेर सकते में आ गया उसने सोचा ये कुत्ता तो शेर का शिकार करता है जान बचा कर भागो और शेर वहां से चम्पत हो गया! पेड़ पर बैठा एक बन्दर ये सब तमाशा देख रहा था उसने सोचा ये मौका अच्छा है शेर को सारी कहानी बता देता हूँ शेर से दोस्ती हो जाएगी और उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा दूर हो जायेगा! वो फटाफट शेर के पीछे भागा कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया कि कोई लोचा है! उधर बन्दर ने शेर को सब बता दिया कि कैसे कुत्ते ने उसे बेवक़ूफ़ बनाया है शेर जोर से दहाड़ा चल मेरे साथ अभी उसकी लीला खत्म करता हूँ और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर कुत्ते की तरफ लपका! क्या आप कुत्ते के तेज दिमाग का कारनामा जानना चाहेंगे....... . . . . . . . कुत्ते ने शेर को आते देखा तो एक बार फिर उसकी तरफ पीठ करके बैठ गया और जोर जोर से बोलने लगा इस बन्दर को भेज के एक घंटा हो गया साला एक शेर फाँसकर नही ला सकता!
Like (3)Dislike (0)