दुनिया मै दो हि ऐसे लोग है जिन्हे औरते ध्यान से सुनती है,
और ईमानदारी से उन का कहना भी मानती है,
एक दर्जी और दूसरा फोटोग्राफर,
बाकी तो वो किसी के बाप की भी नही सुनती..!
दुनिया मै दो हि ऐसे लोग है जिन्हे औरते ध्यान से सुनती है,
और ईमानदारी से उन का कहना भी मानती है,
एक दर्जी और दूसरा फोटोग्राफर,
बाकी तो वो किसी के बाप की भी नही सुनती..!
पत्नी बड़े रोमान्टिक मुंड में अपने पति से बोली
मैं तुमसे इतना प्यार करती हूँ की अपनी जान भी दे सकती हूँ
पर तू ये कूलर की पट्टियाँ अपनी और मत कर वर्ना अब तू रेपटे खायेगा
सोनिया गांधी ने भाषण में कहा बाबुल के पेट से हम नहीं होते
इतना सुनकर सब चौंक गए और भाषण लिखने वाला अपना सर पकड़कर बैठ गया
क्योंकि उसने लिखा था- बबूल के पेड़ से आम नहीं होते
बेचारा पति जहां भी जाने की सोचता
पति: मैं कारोबार के सिलसिले में दुबई जा रहा हूं
पत्नी: ठहरो मैं भी चलती हूं कुछ गहने खरीदने हैं
पति: नहीं मैं भूल गया था दुबई नहीं लंदन जाना है
दो दोस्त -यार कल रात घर देर से पहुचा बेल बजाई पर बीबी ने दरवाजा खोला ही नही पूरी रात सडक पर गुजारी
दोस्त : फिर सुबह बीबी की खबर ली के नही
नही यार सबेरे याद आया बीबी तो मायके गई है और चाबी तो जेब मे थी
बीवी-मैं पूरा घर संभालती हूँ किचन संभालती हूँ बच्चों को संभालती हूँ तुम क्या करते हो
पति मैं खुद को संभालता हूँ तुम्हारी नशीली आँखें देखकर
बीवी हट चलो बताओ आज क्या बनाऊँ तुम्हारी पसंद का
हा-हा
ਘਰਵਾਲਾ :- ਜੇਕਰ ਮੇਰੇ ਹੱਥ ਵਿੱਚ ਸਰਕਾਰ ਹੋਵੇ ਤਾਂ,
ਮੈਂ ਦੇਸ ਦਾ ਨਕਸ਼ਾ ਹੀ ਬਦਲ ਦੇਵਾਂ.......!!!
:
:
:
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
:
:
ਘਰਵਾਲੀ :- ਵੇ ਕੰਜਰਾ ਪਹਿਲਾ ਆਪਣਾ ਪਜਾਮਾ ਤਾਂ ਬਦਲ ਲੇ,
.
.
.
ਸਵੇਰ ਦੀ ਮੇਰੀ ਸਲਵਾਰ ਪਾਈ ਫਿਰਦਾ ਆਂ....
पत्नी: आखिर औरत क्या संभाले तुम को संभाले तुम्हारे बच्चे संभाले तुम्हारे माँ बाप को संभाले या तुम्हारा घर संभाले
पति: (बड़े सुकून से जवाब देता है) औरत सिर्फ अपनी ज़बान संभाले बाकी सब अपने आप संभल जायेगा
पत्नी (गुस्से में) : मैं घर छोड़कर जा रही हूं
पति : ठीक है, मैं निर्मल बाबा के पास जा रहा हूं
पत्नी (मुस्कुराते हुए) : क्यों? मुझे वापस पाने के लिए प्रार्थना करोगे?
पति : नहीं, बताने जा रहा हूं कि कृपा आने लगी😜😜
संता - क्यों भाई बंता 6 महीने पहले तुम्हारी Name plate पर B.A. लिखा था
और अभी M.A. लिखा है
दो साल की डिग्री 6 महीने में कैसे
बंता :- 6 महीने पहले मेरी बीवी मर गयी
तो मैंने Bachelor Again (B.A.) था
अब मेरी शादी दुबारा हो गयी
तो (M.A)Married Again लिखा है
Wife: जी लोग हिंदी या इंग्लिश म ही बात करते है। मैथ्स में क्यों नही..?
Husband: ज्यादा 3-5 न कर, 9-2-11 हो जा, वरना 5-7 खीच के दूंगा 6 के 36 नज़र आयेंगे और 32 के 32 बहार आ जायेंगे।।
Wife:बस जी..... हिंदी और इंग्लिश ही ठीक है। मैथ्स वाकई खोफनाक सब्जेक्ट है।।
=RPS
1st Friend: यार मेरी बीवी गुस्सा बहुत करती है
2nd Friend: मेरी भी पहले करती थी अब नहीं करती
1st Friend: तुमने क्या इलाज किया
2nd Friend: 1 दिन गुस्से में थी मैंने कह दिया कि -बुढ़ापे में गुस्सा आ ही जाता है
बस वो दिन है और आज का दिन है तेज़ आवाज़ में भी बात नहीं करती
JAAGO HUSBAND JAAGO
बीवी ने नमाज़ पढ़कर दुआ के लिए हाथ उठाये पर कुछ नहीं माँगा और हाथ निचे कर लिए
शौहर ये सब देख रहा था तो पूछ बैठा ये क्या दुआ क्यों नहीं मांगी
बीवी- माँगने ही लगी थी कि अल्लाह आपकी तमाम मुश्किलें खत्म कर दे
फिर सोचा कहीं मैं ही न मर जाऊं
मगन: -तेरी बीवी कल क्यु ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रही थी
उसकी आवाज़ मेरे घर तक आ रही थी
छगन : अरे यार ऐसी कोई ख़ास बात नही थी
उसकी फोटो फ़ेसबुक पे अपलोड करने की जगह
OLX पे अपलोड हो गयी।
ओर हद तो तब हो गई जब एक लड़के ने कहा ए भाई ये 1980 का कबाड किसने डाला हैं
Solid Insult
एक बच्चा पार्क मे बेंच पे बैठा था और 1 के बाद 1 चोकलेट खा रहा था
पास बेठी 1 आन्टी बोली : ज्यादा मीठा खानेवाले जल्दी मर जाते है
बच्चा: आपको मालूम है मेरी दादी की उम्र 106 साल थी जब वो मरी थी
आन्टी: वो मीठा कम खाती होंगी.
बच्चा: नहीं वो अपने काम से काम रखती थी
ROCKING GENERATION.