बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई उस वक़्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने किसी और का हो जाता है.

लड़की उसको प्यार करती हैं, जो उसको छोड़ देता है.
और उसको छोड़ देती हैं जो उनको प्यार करता हैं.

लुटा चुका हूँ बहुत कुछ, अपनी जिंदगी में यारो,
मेरे वो ज़ज्बात तो ना लूटो, जो लिखकर बयाँ करता हूँ.

आँसू निकल पड़े ख्वाब में उसको दूर जाते देखकर,
आँख खुली तो एहसास हुआ इश्क़ सोते हुए भी रुलाता है !

इतनी दूरियां ना बढ़ाओ थोड़ा सा याद ही कर लिया करो
कहीं ऐसा ना हो कि तुम-बिन जीने की आदत सी हो जाए…

क्यूँ दुनिया वाले मोहब्बत को खुदा का दर्ज़ा देते हैं,
हमने आज तक नहीं सुना कि खुदा ने बेवफाई की हो...!!!

जिन्दा रहो जब तक लोग कमियां ही निकालते हैं..
मरने के बाद जाने कहाँ से इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते हैं...

रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की बात बर्दाश्त करने में है
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो अकेले रह जाओगे

लोहे से लोहा हर कोई काटे लकड़ी से काटो तो मैं मानूं
अरे गम मे तो शायरी हर कोई लिखें बिना गम के लिखो तो मैं मानूं

सजा ना दो मुझे बेकसूर हूँ मैं थाम लो मुझ को ग़मों से चूर हूँ मैं
तेरी दूरी ने कर दिया पागल सा मुझे और लोगों का कहना है के मगरूर हूँ मैं...

Main meel ka patthar hoon

Tu musafir hai tujhse roka na jayega.

Apne wajood pe itna to yaqeen hai mujko.
Koi chor to sakta hai mujhe bhula nahi sakta...

Dhoka Deti Hain MasoOm ChehrOn Ki ChamAk AksAr
Har KaanCh Kay TukrAy Ko HeEra Nahi Kehte
er kasz

Jab Jab Aya uska NAAM mere Dard k Fasaane mein
Tab tab Maine ghazal bna kr Adhuri chhor di
er kasz

तुम्हे तो भूल गयी
तेरी यादो को कैसे भुलु .