एक बार पप्पू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा इस घड़ी को ठीक करने का क्या लोगे? घड़ीवालाः जितनी कीमत है उसका आधा दे देना। अगले दिन जब घड़ीवाले ने पप्पू से जब अपना मेहनताना माँगा तो पप्पू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए। घड़ीवाला: यह क्या किया तुमने? पप्पू : कुछ नहीं जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी तो मेरे पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे।

Your Comment Comment Head Icon

Login