हम तो बिछड़े थे तुम को अपना एहसास दिलाने के लिए
मगर तुमने तो हमारे बिना जीना ही सिख लिया...

मंज़िलों से गुमराह भी ,कर देते हैं कुछ लोग ।।
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता !!Er kasz

चखे हैं ना जाने कितने जायके महंगे मगर ऐ माँ
तेरी चुल्हे की रोटी सारे पकवानो पे भारी है..!!!

दुनियादारी की चादर ओढ़ी है पर जिस दिन दिमाग सटका ना
इतिहास तो इतिहास भूगोल भी बदल देंगे

जो चीज़ मेरी है उसे मेरे सिवा कोई और ना देखे
इंसान भी मोहब्बत में बच्चों की तरह सोचता है

एक तुम एक तुम्हारी आँखें और एक मेरी मोहब्बत
इनमें से कोई एक तो है जो मुझे मरने नहीं देती

मेरी आँखों के जादु से अभी तुम कहा वाकिफ हो
हम उसे भी जीना सिखा देते हे जिसे मरने का शौक हो

मेरी आँखों के जादु से अभी तुम कहा वाकिफ हो
हम उसे भी जीना सिखा देते हे जिसे मरने का शौक हो

शायरी तो हमें आती ही नह ये तो उस बेवफा को
जब भी देखते है तो दिल से युही अल्फाज निकल जाते है

नही हो सकती अब ये मोहब्बत तेरे सिवा किसी और से,
बस इतनी सी बात है और तुम हो के समझते ही नहीं

आज रात चाँद बिल्कुल तुम्हारे जैसा है
वही हुस्न वही गुरुर और वही तुम्हारी तरह मुझसे दूर

आखिर किस कदर खत्म कर सकते है उनसे रिश्ते
जिनको सिर्फ महसूस करने से हम दुनिया भूल जाते है

ना हवस उसके जिस्म की ना शोक उसकी लज़्ज़त का
बिन मतलबी सा बन्दा हूँ उसकी सादगी पे मरता हूँ

झूम के आ बहो में रानी प्यार सावन वर्षा कर दु
प्यार की मस्ती में खुद भिंगु तुझे भी भींगा दु

वो लौट आयी मेरी ज़िंदगी में अपने मतलब के लिये
और मैं ये सोंचता रहा कि मेरी दुआओं में दम था