यह माना कुछ चीज़ें तुम से भी ज्यादा जरुरी थीं तुम से भी ज्यादा ज़रुरी हैं
फिर भी न जाने क्यों तुम्हारी ज़रुरत कम नहीं होती

पूछ रही थी वो कल मुझसे:- क्या तुम मुझे याद करते हो
मुस्कराकर मैं बोला:-पागल याद करना इतना आसान होता तो
School में टॉप ना कर लेते हम

हमारी किसी बात से खफा मत होना, नादानी से हमारी नाराज़ मत होना. पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना, चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना..

ये तो जिन्दगी की कशमकस में थोड़ा उलझ गए हैं दोस्तो,
वर्ना…
हम तो उनमें से है,
जो दुश्मनों को भी अकेला महसूस नहीं होने देते…!

किसीने मुझसे पुछा तुम गाॅगल पहनके क्यों फोटो खिंचवाते हो
मैने कहा इसलिए कि हमारी आंखो मे देखकर किसी को हम से प्यार ना हो जाए

ना वो आ सके ना हम कभी जा सके ना दर्द दिल का किसी को सुना सके
बस बैठे है यादों में उनकी ना उन्होंने याद किया और ना हम उनको भुला सके

वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे

वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे

मैं आज भी उस प्राणी को ढूंढ रहा हूँ जिसने कहा था कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
जबकि असल में होती ही कोशिश करने वालों की हैं

जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है
क्योंकि झुकता वही है जिसमें जान होती है
अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है

मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी भी डंक मारने से नहीं चुकती
इसलिए होंशियार रहें बहुत मीठा बोलने वाले भी हनी नहीं हानि दे सकते है

जरुरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो, सुंदर और बेहद खूबसूरत हो, अच्छा तो वही इंसान होता है, जो तब आपके साथ हो, जब आपको उसकी जरुरत हो।

जरुरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो सुंदर और बेहद खूबसूरत हो
अच्छा तो वही इंसान होता है जो तब आपके साथ हो जब आपको उसकी जरुरत हो

ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा, मेरा ख्याल तेरे पास होगा, दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें , तुम्हे हमारे करीब होने का एहसास होगा..

आप भले ही पांच सौ करोड़ के मालिक हो पर शाम होते आपकी राह देखते
आपका परिवार या पांच दोस्त न हो तो आप दुनिया के सबसे गरीब इन्सान हो