टीचर: हमारे मुल्क में डॉक्टर्स की तादाद बढ़ती जा रही है और मरीज़ की तादाद कम होती जा रही है। फिर टीचर ने पप्पू की तरफ इशारा किया और पूछा वैसे तुम बड़े होकर क्या बनोगे? पप्पू: जनाब मैं मरीज़ बन कर डॉक्टर्स की खिदमत करूंगा!

पप्पू: यार मेरी गर्लफ्रेंड ने मेरे साथ ब्रेकअप करके अपने नये बॉयफ्रेंड के साथ अपनी फोटो मुझे भेजी। बंटी आश्चर्य से फिर तुमने क्या किया? पप्पू: मैंने भी उसके पापा को वो फोटो फारवर्ड (Forward) कर दी। नैतिक (Moral): थोड़ा अलग सोचो।

जीतो (पप्पू से): जा बेटा अपना कमरा साफ़ कर ले। पप्पू: आप भी चलो मेरे साथ। जीतो: क्यों मैं क्यों चलूँ? पप्पू: आपको पता नहीं स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है आप मेरी फोटो खींचना और मैं सफाई करूँगा। जैसा आज-कल सभी नेता कर रहे हैं।

पप्पू: यार आज-कल तो घोर कलयुग है। बंटी: अब क्या कहर ढा गया? पप्पू: अब देखो: राम ने धनुष तोड़ा तो सीता आयी; अर्जुन ने तीर चलाये तो द्रौपदी आयी; कृष्णा ने बंसी बजाई तो राधा आयी; और हमने जो सिटी बजाई तो वो साली पापा को बुला लायी।

टीचर: ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे हम ना देख सकते हैं ना महसूस कर सकते हैं फिर भी उसके बिना रह नहीं सकते? बंटी: हवा। टीचर: बहुत अच्छे। पप्पू: नहीं टीचर इसके अलावा भी कुछ है। टीचर: अच्छा तो तुम ही बता दो वो क्या है? पप्पू: वाई फाई (WiFi) टीचर

अध्यापक: मानलो तुम्हारा दोस्त और तुम्हारी गर्ल-फ्रेंड एक कश्ती में सवार हैं और डूबने लगते हैं बताओ तुम किसे बचाओगे? पप्पू: किसी को नहीं मरने दो दोनों को! अध्यापक: क्यों? पप्पू: साले दोनों एक साथ एक कश्ती में कर क्या रहे थे?

पप्पू: यार मैं चाहता हूँ कि जब मैं मरने लगूं तो भगवान मुझे पांच मिनट और दे दे। बंटी: क्यों तू अपने पापों का प्राश्चित करना चाहते हो? पप्पू: अबे नहीं मोबाइल भी तो फॉर्मेट करना पड़ेगा नहीं तो मरने के बाद भी घर वाले गालियाँ देंगे।

संता ने पप्पू को फ़ोन किया संता: कहाँ हो बेटे? पप्पू: हॉस्टल में पढ़ रहा हूँ परीक्षा बहुत नजदीक है इसलिए बहुत पढ़ना पड़ता है। आप कहाँ हो? संता: ठेके पे... तेरे पीछे लाइन में आखिर में खड़ा हूँ। एक हाफ मेरा भी ले लेना ठेका बंद होने वाला है।

प्रेमिका अपने प्रेमी पप्पू से: मुझे रुपयों की आवश्यकता है। कल शाम तक हजार रुपयों की व्यवस्था न कर सकी तो बेइज्जती से बचने के लिए मुझे जहर पीना पड़ेगा। तुम मेरी मदद कर सकते हो? पप्पू: हनी माफ करना मेरे पास तो जरा - सा भी जहर नहीं है।

पप्पू: पापा एक बात बतानी है आपको। संता: क्या? पप्पू: मैंने फेसबुक पर लडकियों के नाम से 10 जाली आईडी बना रखी हैं। संता: तो मुझे क्यों बता रहा है नालायक? पप्पू: वो जिसे आप बार-बार फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं वो मेरी ही जाली आईडी है पापा।

पप्पू की गर्लफ्रेंड उससे बोली अगर मैं मर जाऊं तो तुम क्या करोगे? पप्पू: मैं भी मर जाऊंगा। गर्लफ्रेंड: पर क्यों क्या तुम मुझसे इतना प्यार करते हो? पप्पू: प्यार-व्यार कुछ नहीं तेरे चक्कर में उधारी इतनी हो गयी है कि जीना मुश्किल है।

पप्पू की देसी गर्लफ्रेंड मैक्डोनाल्ड चलें? पप्पू थोडा चलाक बनता हुआ स्पेलिंग बोल फिर चलेंगे । गर्लफ्रेंड: एक काम कर KFC चलते हैं। पप्पू: KFC की फुल फॉर्म बता फिर चलेंगे। गर्लफ्रेंड गुस्से में बोली रहने दे कुत्ते कुल्चे चंने ही खिला दे ।

पप्पू: तुम्हारी आंखें कितनी हसीन हैं। गर्लफ्रेंड: छोड़ो ना। पप्पू: तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत हैं। गर्लफ्रेंड: छोड़ो ना। पप्पू: तुम्हारे गाल कितने गुलाबी हैं। गर्लफ्रेंड: छोड़ो ना। पप्पू: अरे इतनी देर से लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूं।

प्रोफ़ेसर: ग़ालिब की आरजू थी कि महबूबा की जुल्फों से शराब के क़तरे टपकें और वो उन कतरों को हलक में उतार ले। पप्पू: सर अगर उन में जुएं होती तो ग़ालिब वो भी हलक में उतार लेते? प्रोफ़ेसर: ग़ालिब की यह आरजू अपनी महबूबा से थी तेरी बेबे कोलो नहीं।

टीचर: रामस्वरूप बीमार हुआ फलस्वररूप मर गया। सब लोग इसका अंग्रेजी में अनुवाद करो। पप्पू: टीचर अगर रामस्वरूप बीमार था तो फलस्वरूप क्यों मरा? टीचर: मूर्ख इसका मतलब है रामस्वरूप बीमार हुआ परिणामस्वरुप मर गया। पप्पू: लो अब कोई तीसरा मर गया।