कोई नहीं डांटता किसी को मुझ पर प्यार नहीं आता
अब वो स्कूल जाने के नाम पर बुखार नहीं आता
सुबह सुबह आ जाते थे खेलने के लिए बुलानेअब
तो मिलने को भी कोई यार नहीं आता

Maggi Ban होने से उन भोली भाली Angel प्रिया का क्या होगा
जो उल्टी सीधी मैगी बना कर फेसबुक पर यम्मी मैगी कौन कौन खायेगा
टाइप की पोस्ट डाल लाखों आशिकों के लाइक और कमेंट ले लेती थी

किसी ने मुझसे पुछा की :
"तुम इतने खुश कैसे
रेह लेते हो…??"
तो मेने कहा :-
"मैनें ज़िन्दगी की गाड़ी
से वो साइड ग्लास
ही हटा दिया,
जिसमे पीछे छूटे रास्ते नज़र आते हैं..!

जब किसी चौराहे पर कोई खराब ट्रांसफाॅर्मर रिपेयर हो रहा होता है
तो 20-25 लोग अपना सारा काम धाम छोडकर ऐसे देख रहे होते हैं
जैसे ट्रांसफाॅर्मर में से जलता हुआ भूत निकलेगा

यार कल रात घर देर से पहुचा बेल बजाई पर बीबी ने दरवाजा खोला ही नही पूरी रात सडक पर गुजारी
दोस्त : फिर सुबह बीबी की खबर ली के नही
नही यार सबेरे याद आया बीबी तो मायके गई है और चाबी तो जेब मे थी

हर इन्शान को भगवान् ने जिंदगी की
ट्रेन का कंफर्म टिकट के साथ रिटर्न
टिकट भी दिया था जिसे आप न
भूले..... और जीवन की यात्रा को
सौहार्दपूर्ण बनाये - जिससे आपका
संस्मरण एक यादगार बन जाए - न की
कष्टदायी...!

यूं बादल भी सहम से जाते हैं दर्दे दिल की कहानी पर
रास्तों मे फिर तनहाई बिखर जाया करती है
हम फिर से अजनबी बन जाते है ज्माने के लिए
और दुनिया का दस्तूर तो देखिए साहब
हमे जान बूझ कर मैहफिल मे बुला लेते हैं आज्माने के लिए

छोटी छोटी बातें दिल में रखने से बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत
बात तो उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती है
निंदा उसी की होती हे जो जिंदा हैँ मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है

न मोहब्बत न दोस्ती के लिए वक़्त रुकता नही किसी के लिए
दिल को अपने सज़ा न दे यूँ ही इस ज़माने की बेरुखी के लिए
कल जवानी का हश्र क्या होगा सोच ले आज दो घड़ी के लिए
हर कोई प्यार ढूँढ़ता है यहाँ अपनी तनहा सी ज़िंदगी के लिए
वक़्त के साथ साथ चलता रहे यही बेहतर है आदमी के लिए

होली का त्यौहार आया रंगो की फुहार लाया
रंग-गुलाल अब उड़ने लगा है मस्त का रंग ही चढ़ने लगा है
फागुन के इस मस्त महीने धरती का श्रंगार करने बसंत ऋतू भी आ पहुची है
वन उपवन में फूल खिलें हैं खुशबू हवा में घुलने लगी है
नववर्ष के स्वागत के लिए धरती भी अब सजने लगी है
यह वर्ष अब जाने वाला है नव वर्ष अब आने वाला है
बीती बाते भूल जाओ सब जो होनी थी है वो हो ली
आगे बढ़ो गुलाल लगाओ मिल कर सब