गुलाब का फूल बागो में खिल रहा है; चमेली का फूल चमन में महक रहा है; कमल का फूल पानी में तैर रहा है; और अप्रैल फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है।

फूल ने फूलों कि फूलवारी में फूल के साथ विश किया है! आप सभी फूलों में सबसे ज्यादा ब्यूटी-फूल वोंडर-फूल और कलर-फूल हो! हैप्पी अप्रैल फूल डे!

मुर्खता के इस पावन पाक और पवित्र त्यौहार पर सभी को तहे दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाये!

मुझे जल्दी से फ़ोन करो! . . .. जनाब मैसेज तो पूरा पढ़ लिया करो! पता नही कौन कब पहले अप्रैल फूल बना दे!

इन हसीनों से रस्मे वफाओं दिल लगाना सरासर भूल है; जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का; समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है!

इन हसीनो से रस्मे वफ़ा; और दिल लगाना सरासर भूल है; जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का; समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है।

मूर्खता के इस पावन पर्व और पवित्र त्यौहार पर मूर्खों के सरताज को तहे दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। शुभ अप्रैल फूल।

हाजिरी: पप्पू येस सर! बबलू येस सर! टिंकू येस सर! उल्लू ? उल्लू ? उल्लू बटन दबाना बंद कर तेरी बारी है हाजिरी लगवा। शुभ अप्रैल फूल।

उसने कहा मुझसे चलो बाग़ में तोड़ते हैं फूल; चलो बाग़ में तोड़ते हैं फूल; ले गई रेगिस्तान और बोली अप्रेल फूल। अप्रेल फूल की शुभकामनाएं!

आपकी याद तो एक अनमोल फूल है; हम आपको भूल जाएँ ये आपकी भूल है; हम अपनों को नही भूलते ये हमारा उसूल है; दिल से मत लो 3 दिन बाद अप्रैल फूल है!

रंगीन हो तुम रंगों से भी ज्यादा; खूबसूरत हो तुम ख़ूबसूरती से भी ज्यादा; अगर ऐसा सोचते हो तो; फूल हो तुम सब से ज्यादा। अप्रेल फूल मुबारक!

ऐसा दोस्ताना हमारा: मैं कश्ती तू किनारा; मैं धनुष तू तीर; मैं पालक तू पनी; मैं वर्षा तू बादल; मैं मीट तू चावल; मैं हॉट तू कूल; मैं अप्रैल तू ...?

आनेवाला कल तुम्हारा है तुम्हारा था और तुम्हारा ही रहेगा; उस पर तुम्हारा ही हक़ है। सोचो क्यों? . .. ... क्योंकि कल 1 अप्रेल है! अप्रेल फूल मुबारक हो!

आजकल हरपल हर समय; हर वक़्त महीनों; सालों साल से एक दिल तुम्हारे लिए धड़कता था और धड़कता रहेगा और वो दिल है तुम्हारा अपना हैप्पी अप्रैल फूल डे!

दोस्त पठान से: अप्रैल फूल मनाया? पठान: हाँ! दोस्त: किस के साथ? पठान: बीवी के साथ! हमने 3 बार तलाक दिया जब वो रोने लगा तो हम बोला अप्रैल फूल... अप्रैल फूल !