जख्म देने की आदत नहीं हमको; हम तो आज भी वो अहसास रखते हैं; बदले-बदले तो आप हैं जनाब; हमारे अलावा सबको याद रखते हैं।

ख़ूबियाँ इतनी तो नहीं है हम में; कि हम आपको हर पल याद आयेंगे; पर इतना ऐतबार है हमें खुद पर; कि आप कभी हमें भूल ना पायेंगे।

खामोश रात के पहलू में सितारे न होते; इन रूखी आँखों में रगींन नज़ारे न होते; हम भी न करते याद आपको; अगर आप इतने प्यारे न होते।

अगर आप होते भुलाने के क़ाबिल तो होते कहां दिल लगाने के क़ाबिल!

तकलीफें तो हज़ारों हैं इस ज़माने में
बस कोई अपना नजऱ अंदाज़ करे तो बर्दाश्त नहीं होता

लम्हों का हिसाब रखते हो; जिंदगी की हसीं किताब रखते हो; फुर्सत मिले तो लिखना कभी; क्या मुझे दिल से याद करते हो।

यादों की किम्मत वो क्या जाने; जो ख़ुद यादों के मिटा दिया करते हैं; यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो; यादों के सहारे जिया करते हैं।

चाँद की जुदाई में आसमान भी तड़प गया; उसकी झलक पाने को हर सितारा तरस गया; बादल का दर्द क्या कहूं; चाँद की याद में वो तो हँसते-हँसते बरस गया।

हर बात कहकर समझाई नहीं जाती; हर चीज़ जिंदगी में पाई नहीं जाती; यूं तो हर वक्त याद करते हैं आपको; पर क्या करें यादें तो किसी को दिखाई नहीं जाती।

मजबूरी में नहीं दिल करे तो याद करना; दुनिया से फुर्सत मिले तो याद करना; दुआ है ज़माने की हर ख़ुशी पाओ आप; फिर भी आँख भर आये तो हमें जरूर याद करना।

गहरी थी रात लेकिन हम खोये नहीं; दर्द बहुत था दिल में मगर हम रोए नहीं; कोई नहीं हमारा जो पूछे हमसे; जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोए नहीं।

उसकी याद हमें बेचैन बना जाती है; हर जगह हमें उसकी सूरत नजर आती है; कैसा हाल किया है मेरा आपके प्यार ने; नींद भी आती है तो आँखें बुरा मान जाती हैं।

Itni thokar dene ke liye shukriya aey zindagi,
Chalne ka nahi sahi sambhalne ka hunar toh aa
gaya. Er kasz

बाल सफेद करने में जिंदगी निकल जाती हैं !
काले तो आधे घंटे में हो जाते हैं !!

तुझे पाने की ख्वाइश तो तब से और बढ़ गयी
जब से तूने कहा की हम तेरे नहीं हो सकते