पठान 1: तुम्हें पता है कि गर्मी का एक फायदा भी है। पठान 2: क्या? पठान 1: वैरी सिम्पल यार सर्दी नहीं लगती।

सलमा: देखो जी कल किसी ने मुझे I LOVE YOU का मैसेज भेजा। पठान: ऐसे मैसेज मत रिसीव किया करो चलो इसे वापस भेज दो।

पठान के घर बेटा हुआ पठान ने उसे गोद में लिया उसने सुसु कर दिया! पठान: नर्स हम को दूसरा पीस दो ये लीक है!

पठान1: अरे! इस बोरी पर न बैठना वरना फट जाएगी! पठान2: क्यों? इस बोरी में गुब्बारे है क्या? पठान1: नहीं कील है!

पठान दुकान पर जा कर: 1 किलो भैंस का दूध दे दो! दुकानदार: तुम्हारा बर्तन छोटा है! पठान: अच्छा बकरी का दे दो!

सिंधी पठान से: तुम ये ईंट लिए क्यों फिर रहे हो? पठान: वो मैं अपना घर बेचना चाहता हूँ और ये उसका नमूना है।

पठान: मेरा यार आया है चाय तो बना दो! बेगम: मैं नहीं बना रही! पठान: बना दे न जब तेरा यार आएगा तो मैं भी बना दूँगा!

अंधा पठान पुलिस में भर्ती होने के लिए गया। अधिकारी: तुम्हें किस लिए रखें? पठान: अंधाधुंध फायरिंग के लिए।

टीचर: क़यामत के दिन ज़मीन फट जाएगी आसमान टुकड़े टुकड़े हो जायेगा! पठान: सर तो क्या उस दिन स्कूल से छुट्टी होगी!

दोस्त ने पठान को पूछा खान साहब आप तो डॉक्टर के पास जाने वाले थे ना? पठान: यार कल जाऊंगा आज मेरी तबियत खराब है!

भिखारी: मुझे खाने को कुछ मिल सकता है! पठान: कल का सालन खा लोगे? भिखारी: जी हाँ बिल्कुल! पठान: अच्छा तो फिर कल आना!

पठान: हम 25 भाई बहन हैं! लड़की: क्या आप के घर फ़ैमिली प्लानिंग वाले नहीं आये? पठान: आये थे स्कूल समझ के वापस चले गये!

एक पठान दूसरे पठान से: तुम ये ईंट लिए क्यों फिर रहे हो? दूसरा पठान: मैं अपना घर बेचना चाहता हूँ ये उसका नमूना है!

पठान: आई एम गोइंग का क्या मतलब होता है! संता: मैं जा रहा हूँ! पठान: ऐसे तो तेरा बाप भी नहीं जा सकता पहले मतलब तो बता!

पठान: हम बचपन में बहुत ताक़तवर था! दोस्त: वो कैसे? पठान: हमारा माँ कहता है जब हम रोता था तो सारा घर सर पर उठा लेता था!