हमारे हौसले को अपनी सोच से नापने की कोशिश न कर
क्यों की जहाँ पर तुम ख़त्म होते हो वहां से हम शुरू होते हैं

मिला है धोखा पूरा यकीं था उनके आँसुओं ने पर पैदा किया भ्रम था
भ्रम टूटा भी तो तब फिर जीना चाहने लगे थे जब

मोहब्ब्त किसी से तब ही करना जब निभाना सिख लो
मजबूरियों का सहारा लेकर किसीको छोड़ देना वफादारीनही होती

रोये वो इस कदर उनकी लाश से लिपट कर कि लाश खुद उठकर बोली
ले तू मरजा पहले ऊपर ही चढ़े जा रही है इतनी गर्मी मैं

अपनी आदतों के अनुसार चलने में इतनी गलतियाँ नहीं होती हैं
जितनी दुनिया का लिहाज रखकर चलने में होती हैं

अच्छा करते हैं वो लोग जो मोहब्बत का इज़हार नहीं करते
ख़ामोशी से मर जाते हैं मगर किसी को बदनाम नहीं करते

मैंने ये सोचकर‪#‎उसकी‬सारी बातो को‪#‎सच‬मान लिया की...❁ ❁ ❁ ❁ ❁ईतनी‪#‎अच्छी‬है तो‪#‎झुठ‬कैसे बोलेगी...____________________________

आप के सामने जो दूसरों की बुराई करता है
उससे आप यह उम्मीद मत रखें कि वह दूसरों के सामने आपकी तारीफ़ करेगा

नज़र चाहती है दीदार करना दिल चाहता है प्यार करना
क्या बतायें इस दिल का आलम; नसीब में लिखा है इंतजार करना

मैं इस दील में सबको आने देता हूँ पर कभी शक मत करना
क्युकि जहाँ तुम रेहती हो वहाँ किसी को जाने भी नहीं देता

कुछ पल खामोशियों में खुद से रूबरू हो लेने दो यारों
ज़िन्दगी के शोर में खुद को सुना नहीं मुद्दतों से मैंने

आज कल की लडकीयॉ हर बात पर कहती है
जानु मै मम्मी पापा के कारण आपसे शादी नही कर सकती
घंटा हम तो जैसै अनाथ है

कफन मे लिपटा देखकर माथा चूम के मेरे दोस्त मुझसे बोले
अरे पागल नऐ कपडे पहन लिये तो क्या अब बात भी नही करेगा

"अपने काम से मतलब रखते है..
बेमतलब की बात नही करते..!"
"बस...रोटी को खुदा मानते है,
मजदूर मजहब की बात नही करते..!

पुरानि गर्लफ्रेन ने गुगल मे सर्च किया
"#Nandkishor Garg ..." को वश मै कैसै करै.. गुगल_का_Answer_आया ...
अपनि औकात कै बाहर सर्च ना करै...