नारी के मन की कीमत का पता लगाना असंभव है। इसीलिए ही तो विश्व के सबसे महंगे रियल एस्टेट का नाम नारीमन पॉइंट है।

सुनहरी धूप बरसात के बाद थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद उसी तरह हो मुबारक आपको 2011 2010 के बाद! आपको नव वर्ष की शुभकामनायें!

आज कल दो चीजें सिर्फ किस्मत वालों को मिलते हैं। जंगल में घूमता हुआ हाथी। और बिना प्रेम संबध (affairs) वाला जीवन साथी।

एक ऐसा वक़्त था दोस्त बोलते थे चलो मिलकर कोई प्लॉन बनाते हैं। और अब बोलते हैं चलो मिलने का कोई प्लॉन बनाते हैं।

लोग कहते हैं कि खुदा ने आप को बहुत फुर्सत से बनाया है; सीधी सी बात है यार फ़ालतू काम फुर्सत में ही तो किए जाते हैं।

लड़की (प्यार से) रजनीकांत से: एक चुटकी की कीमत तुम क्या जानो? रजनीकांत: 0.00078924576 रूपये प्रति ग्राम! रजनीकांत से पंगा मत लो!

हमारे देश में बदलाव नहीं आता क्योंकि: गरीब में हिम्मत नहीं; मिडिल क्लास को फुर्सत नहीं; और अमीरों को ज़रूरत नहीं।

टीचर: गुल खान तुम क्लास में टोपी क्यों पहन कर आये हो? गुल खान: टीचर किसी को पता न चले कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा है!

अजब विडंबना है: औरतें दूसरी औरतों की शिकायत करते नहीं थकती; जबकि पुरुष दूसरी औरतों की तारीफ करते करते नहीं थकते।

पठान: 15 दिन की छुट्टी चाहिये कजन की शादी है! बॉस: कजन की शादी में 15 दिन की छुट्टी क्यों? पठान: कजन की शादी मुझसे हो रही है!

हर लड़की तेरे लिये बेक़रार है! हर लड़की को तेरा इंतज़ार है! यह तेरा कोई कमाल नहीं कुछ दिन बाद `रक्षा बंधन` का त्यौहार है!

लडकी: तुम ने मुझ में क्या देखा जो मुझ से शादी करना चाहते हो? लडका: मैं FabIndia मे काम करता हूँ तुम वहाँ कपडे खरीदने आई थी ना।

केवल सीमा पर जाकर गोली खाना ही देश सेवा नहीं है अगर गुटखा खाकर हर जगह थूकना छोड़ दो तो भी देश पर बहुत बड़ा एहसान होगा।

पप्पू दोस्तों के साथ शादी में खाना खाने गया! अंदर जाकर सलाद देखकर बाहर आ गया और बोला: अरे अभी तो सब्जी ही नहीं बनी है!

एक पठान ने रेस्टौरेंट में पिज्जा मंगवाया! वेटर ने पूछा कि पिज्जा के 4 पीस करने है या 8? पठान: 8 पीस कर दो 4 से पेट नहीं भरता!