वक़्त दोस्त और रिश्ते`; ये वो चीजें हैं जो हमें मुफ्त मिलती हैं! मगर इनकी कीमत का तब पता चलता है जब ये कहीं खो जाती हैं!

जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है; जिन्हें सपने पूरे करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है!

ज़मीन पर तू फैसले कितने ही क्यों न बदल दे रूपयों की ताक़त से; पर याद रहे कि ख़ुदा के घर कर्मों की दौलत वाला ही अमीर होता है।

आज का ज्ञान: दोस्त और बीवी को कभी विश्वास दिलाने की जरुरत नही होती। क्योकि... . . . . . . . दोस्त कभी शक नही करता और बीवी कभी यकीन नही करती।

गुरु: बच्चों-कबीर रहीम और मीरा का कोई दोहा सुनाओ! पप्पू: गंगा के घाट पे घटना घटी गंभीर रहीम ले गया मीरा की पप्पी और फस गए संत कबीर!

टाइटन घड़ी: तू भी वक़्त बताती है मैं भी वक़्त बताती हूँ लेकिन फिर भी तेरी इज्ज़त ज्यादा क्यों है? रोलेक्स घड़ी: दोस्त तू इंसान को वक़्त बताती है और मैं इंसान का वक़्त बताती हूँ ।

ऑफिस में आयी एक नई सेक्रेटरी ने अपने बॉस से एक दिन पूछा सर आप की बीवी मुझे इतनी शक भरी नज़रों से क्यों देखती है? बॉस ने एक लंबा सांस छोड़ी और बोला क्योंकि तुमसे पहले वो मेरी सेक्रेटरी थी।

टीचर: इसे पूरा करो! 900 चूहे खा के बिल्ली ____ चली? पप्पू: 900 चूहे खा के बिल्ली टेडी टेडी चली? टीचर: ओये! तुझे पता नहीं इसका जवाब? पप्पू: आपके साथ तो मैंने फिर भी लिहाज कर लिया नहीं तो 900 चूहे खा के बिल्ली चल भी नहीं सकती!

दो कुत्ते आपस में बात कर रहे थे। पहला कुत्ता: आज मेरे मालिक ने सुबह 3 बजे एक चोर को पकड़ लिया। दूसरा कुत्ता: तू कहाँ था? पहला कुत्ता: सो रहा था। कुत्ता हूँ कोई इंसान नहीं जो सारी रात जाग कर इंटरनेट चलाता रहूँ।

एक हरयाणवी औरत का तलाक़ को लेकर कोर्ट में मुक़दमा चल रहा था। उस कोर्ट में जज भी महिला थी तो उस जज ने महिला से पूछा। जज: क्यों रे तौ अपने पति के साथ क्यों न रहना चावे से? औरत: एक हफ्ते तौ रह के देख ले उसके साथ में।

ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने की वजह से एक लड़के को ट्रैफिक हवलदार ने रोक लिया। हवलदार: 100 रुपए दे और निकल। लड़का: सत्यमेव जयते वापस आ गया है रविवार 11 बजे। हवलदार: अच्छा ये ले 500 रुपए का चालान। लड़का: अरे सर मैं तो मजाक कर रहा था आप तो बुरा मान गए।

महा ज्ञान: काम उतना ही करो कि सैलरी ज्यादा लगे।

गरीबी आदमीयों के कपडे उतार लेती है और अमीरी औरतों के।

केजरीवाल ये सोच कर दहल गए कि अभी तो सिर्फ 42 दिन ही हुए हैं।

बिना लिबास आये थे इस जहाँ में बस एक कफन की खातिर इतना सफर करना पड़ा!