गब्बर: आज मैंने बसंती को नहाते हुए देखा! वीरू: कुत्ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा! गब्बर: अरे गधे मैं नहा रहा था और बसंती जा रही थी!

मीठी जुबाँ रख न अभिमान रख; दिल भी अच्छा रख अच्छा ईमान रख; तेरे आंसुओं की लोग कीमत लगायेंगे; इसलिए कहता हूँ चेहरे पर मुस्कान रख।

इतनी रिसर्च हुई आज तक पर कोई भी यह नहीं पता लगा पाया कि जब रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछते हैं तो बस आधा कप ही क्यों मांगते हैं।

ज्ञान: जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने की ख्वाहिश या कोशिश करते हैं तो वह चीज उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही Attitude दिखाने लगती है।

दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत है। 100 किलो अनाज बोरा जो उठा सकता है वो खरीद नहीं सकता और जो खरीद सकता है वो उठा नहीं सकता।

जो लोग रोज मन्दिर जाते हैं भगवान को याद करते हैं यह भी ध्यान रखें कि... . . . . . . . . . . कभी गलती से भगवान ने याद कर लिया तो लेने के देने पड़ जाएंगे।

फेसबुक पर अपनी पोस्ट खुद लाइक करने वालों और मैकडॉनल्ड के बाहर डमी के साथ फोटो खिंचवाने वालों को नर्क में एक ही वार्ड में रखा जाएगा।

आज का ज्ञान: शेर दिन में 18 घंटे सोता है और गधा दिन में 18 घंटे मेहनत करता है। अगर मेहनत ही सफलता की चाबी होती तो गधा जंगल का राजा होता - इसलिए सोते रहो।

माता पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं: एक : लड़का खाते पीते घर का हो। दूसरे : वो खाता पीता ना हो। भला ये क्या बात हुई।

आज का ज्ञान: भरे बाजार में तेज रफ़्तार से BIKE चलाने वाले ख़ुद को HERO समझते हैं लेकिन उनको ये पता नहीं होता कि उस समय पैदल चलने वाले लोग उनकी माँ-बहनों को कितना याद करते हैं।

लड़कियाँ 300 की एक सैंडल खरीद के आयेंगी और पूरे घर मे कहती हैँ शाँपिँग करके आ रही हूँ . . और लड़के 1000 की दारु पीकर आते है फिर भी . . चुप चाप सो जाते है कि कहीं बाप को पता ना चल जाये।

अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम तो होने दो; मैं ख़ुद लौट आऊँगा मुझे नाकाम तो होने दो; मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढता है ज़माना; मैं ख़ुद हो जाऊँगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।

हमको उजाला देने के लिए जो बुझे उन दीपकों की पावन क़तारों को नमन है! वन्दे मातरम गीत गाते गाते चूम लिए फाँसी वाले उन पुण्य हारों को नमन है! स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभ-कामनाएं!

आज तक समझ में नहीं आया कि OK की जगह K और GOOD MORNING की जगह GM लिखने वाले जीवन के 2 सेकंड बचा के क्या उखाड़ लेते है? और ये Hmmm... वालों ने तो नाक में दम कर रखा है समझ नहीं आता कि इंसान से बात कर रहा हूँ या किसी भैंस से!

एक खरगोश बम लेकर चिड़िया घर में घुस गया और आवाज़ लगाई कि तुम सब के पास एक मिनट है यहाँ से निकलने के लिए। ये सुनकर कछुआ बोला वाह रे सीधे-सीधे बोल न कि मुझसे बदला लेने आया है और मैं ही टारगेट हूँ।