एक बच्चे ने सुबह उठ कर अपनी माँ से कहा माँ मैंने कल रात एक सपना देखा कि मेरा एक पाँव ज़मीन पर और दूसरा पाँव आसमान पर है। माँ: नालायक ऐसे सपने मत देखा कर एक ही कच्छा है तेरे पास वो भी फाड़ेगा क्या।

एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था। एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा। शराबी ने उससे कहा एक टैक्सी ले आओ। युवक: मैं पायलट हूं टैक्सी ड्राइवर नही। शराबी: नाराज क्यों होते हो भाई? तो एक हवाई जहाज ले आओ।

बाबा से एक लडके ने पूछा आखिर ये सच्चा प्यार होता क्या है? बाबा (मुस्कुरा कर): बच्चा जब आपकी प्रेमिका मूली के पराँठे खाकर गैस छोडे और आपको वो भी गुलाब की खुश्बू जैसी लगे तो समझ लेना आपको सच्चा प्यार हो गया है।

जिस देश में पब्लिक शौचालय का लोटा भी जंजीर से बांधना पड़ता है और करोड़ों का रोज लेन - देन करने वाली बैंक में 2 रूपये के पेन को भी रस्सी बांधनी पड़ती हो उस देश का भ्रष्टाचार मुक्त होना भी सिर्फ एक सपना ही लगता है।

जज: तुम्हारा वकील कहाँ है? चोर: जी मेरा वकील नहीं है। जज: लेकिन वकील होना ज़रूरी है। कोई बात नहीं हम तुम्हें सरकारी वकील दे देंगे। चोर: नहीं हुज़ूर मुझ पर रहम कीजिये। मुझे कोई वकील नहीं चाहिए। जज: क्यों? चोर: हुज़ूर बात यह है कि मैं अपनी चुराई मुर्गियां अकेले ही खाना चाहता हूँ।

जिंदगी का एक कड़वा मजाक: वकील चाहता है कि हम किसी विवाद में पड़ें। चिकित्सक चाहता है कि हम बीमार पड़ें। पुलिस चाहती है कि हम कुछ अपराध करें। अध्यापक की नज़रों में हम पैदाइशी बेवकूफ हैं। कफ़न बनाने वाला चाहता है कि हम मर जाएँ... पर केवल एक चोर चाहता है कि हम सुख की नींद सोएं और धनवान रहें।

दिमाग में अगर प्रिंटर होता तो ख्यालों प्रिंट आउट निकल आते; मन में अगर ब्लूटूथ होता तो भावों को ट्रान्सफर कर देते; दिल अगर सीपीयू होता तो सबकी यादों को सेव कर लेते; धड़कन अगर पेन-ड्राइव होती तो ज़िन्दगी का बैक-अप ले लेते; काश; ज़िन्दगी अगर कंप्यूटर होती तो बचपन को री-स्टार्ट कर लेते।

अमेरिकी डॉलर: अब तक छप्पन!

रजनीकांत ने ही मुन्नी को बदनाम किया है!

धोनी ने धोबी-पटका मारा! धो के रख दिया है संगकारा!

इण्डिया ने बजा दिया है डंका! वर्ल्ड कप में हराया लंका!

उठा के ले गए थे जो सीता! वर्ल्ड कप हमने उन्हीं से है जीता!

झाड़ू अभियान से और कुछ हो या न हो झाड़ू बेचने वाले अमीर हो गए।

पैर में मोंच; और; छोटी सोच; इंसान को कभी आगे बढ़ने नहीं देती।

दुनिया में उन्हीं लोगों का सिर ऊँचा है जिनके पास WhatsApp नहीं है।