आज क्यों कोई शिकवा या शिकायत नहीं मुझसे; तेरे पास तो लफ्जों की जागीर हुआ करती थी।

पीछा ना किया करो किसी लडकी का यूँ ग़ालिब... कि तुम इंसान हो . . . . . . वोडाफोन के कुत्ते नही।

रा-वन देखने के बाद सलमान शाहरुख़ से: मुझ पर एक एहसान करना दुबारा ऐसी मूवी मत बनाना!

देख भाई क्या हुआ जो हम किसी के दिल में नहीं धड़कते आँखों में तो बहुतों की खटकते हैं।

छोटे थे तब लड़ते थे - माँ मेरी है माँ मेरी है; बड़े होकर लड़ते हैं - माँ तेरी है माँ तेरी है।

मैं तब तक काम करने का नाटक करता रहूंगा; जब तक वो मुझे सैलरी देने का नाटक करते रहेंगे।

दिल के एहसास काले धन की तरह छुपा रखे हैं; खुलासा नहीं करते कि कहीं हंगामा ना मच जाये।

अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो ही नीचे पढ़िए; . .. ... .... ..... ...... ....... ........ ......... .......... रुक तेरी मम्मी को बताती हूँ!

हमको तो बोतल ने लूटा; पउवे में कहाँ दम था; हमारी तो बोतल ही वहां फूटी; जहाँ ठेका बंद था।

बिट्टू: एग्ज़ाम के लिये हर बुक पड़ ली मैंने! पप्पू: दुआ करो `फ़ेस्बुक` से भी कोई सवाल आ जाये!

तुमने आकर मेरी कब्र पे; जरा सा मुस्करा दिया; बिजली कड़क के गिर पड़ी; सारा कफ़न जला दिया!

जिन्दगी की भागदौड़ में आदमी को मालूम ही नहीं पड़ता कि कब उसका कफ़न बाज़ार में आ चूका है...

ख़ून के नापाक ये धब्बे ख़ुदा से कैसे छिपाओगे; मासूमों की क़ब्र पर चढकर कौन सी ज़न्नत जाओगे!

आवारगी छोड़ दी हमने तो लोग भूलने लगे हैं; वरना शोहरत कदम चूमती थी जब हम बदनाम हुआ करते थे।

गजिनी देख कर सोचता हूँ काश हम भी आमिर खान होते उस बेवफा को भुला देते और दूसरी को पटा लेते!