पठान ने अपनी प्रेग्नेंट बीवी को SMS किया कैसी हो? थोड़ी देर के बाद पठान जोर-जोर से नाचने लगा। पूछों क्यों? क्योंकि मोबाइल पर रिपोर्ट आई डिलीवर्ड।

पठान को एक अनजान नम्बर से मैसेज आया! उसने अपने सब दोस्तों से वो मैसेज पेपर पे लिखवाया मगर क्यों? सबकी लिखावट मैसेज की लिखावट से मैच करने के लिये!

पठान को एक अनजान नम्बर से मैसेज आया! उसने अपने सब दोस्तों से वो मैसेज पेपर पर लिखवाया मगर क्यों? सबकी लिखावट मैसेज की लिखावट से मैच करने के लिये!

एक पठान दूसरे पठान से: यार एक नया अंडरवियर एक सस्ते देसी साबुन से धोया था वो छोटा हो गया अब क्या करूँ? दूसरा पठान: उसी साबुन से नहा ले पूरा आ जाएगा।

पठान की खूब पिटाई हुयी! पता है क्यों? क्योंकि वोह जन्म दिवस की पार्टी में मुफ्त का खाना खाते हुए पकड़ा गया! और कहने लगा में लड़के वालों की तरफ से हूँ!

ट्राफिक पुलिस: खान साहिब आप 120 की स्पीड से क्यों जा रहे हो? पठान: तुम लोगों ने ही तो साइड वाले बर्ड पर लिखा है याद रखें घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है !

पठान: अम्मी हम बड़ा होकर एयरफोर्स में जायेगा। अम्मी: बेटा मुझे कैसे पता चलेगा कि ये मेरे बेटे का जहाज़ है? पठान: हम गुजरते वक्त घर पे बम फेंक देगा।

पठान: बेटा 2 बिस्तर क्यों लगाये? बेटा: घर पे मेहमान आने हैं। पठान: कौन-कौन? बेटा: अम्मी का भाई और मेरा मामू। पठान: फिर तो एक और लगा मेरा साला भी आ रहा है।

पठान फैक्ट्री में अपने बॉस संता से कहता है सर मेरे घर में 17वाँ बच्चा पैदा हुआ है मेरी सैलरी बढ़ा दो ! संता: सलीम खान मैं अपनी फैक्ट्री चलाऊं या तेरी?

पठान ने एक नई कार खरीदी और पेंटर को कहा इसपर कुछ ऐसा लिखा दो कि लोग देखते ही पहचान जायें कि ये पठान की कार है । पेंटर ने लिखा ... ... दरवाजा बाहर खुलता है ।

एयरहोस्टेस: सर आप क्या लेंगे? पठान: मटन पकोड़ा तंदूरी चिकन नान के साथ और नसवार। एयरहोस्टेस: खान सर आप जहाज़ पर आये हो अपने अब्बू के निकाह में नहीं।

पठान ने फादर्स डे पर अपने बाप को कार्ड भेजा और उस में यह पंक्तियाँ लिखी फूल तो बहुत हैं गुलाब जैसा कोई नहीं; मेरे बाप तो बहुत हैं पर आप जैसा कोई नहीं!

पठान से किसी ने पुछा रेडियो और अखबार में क्या अंतर है? पठान(बहुत सोचने के बाद): देखो यार बात है समझने की अब रेडियो में आप रोटियां तो नहीं लपेट सकते ना!

पठान आँखें बंद करके शीशे के सामने बैठा था। तो यह देखकर दुसरे पठान ने पुछा: खान भाई क्या कर रहे हो? पठान: यार मैं देख रहा हूँ कि हम सोता हुआ कैसा लगता है!

मैनेजर: खान साहिब मुबारक हो! आप सेलेक्ट हो गए हैं और आपकी पगार दस हज़ार महीना है! अगले साल यह तीस हज़ार हो सकती है! पठान: ठीक है फिर मैं अगले साल ही आता हूँ!